UPI Transaction Charges
UPI ने जारी किया नोटिस, अफवाहों पर ना करें यकीन, UPI ट्रांजैक्शन पर ग्राहकों को नहीं लगेगा कोई चार्ज, जानें क्या है पूरा मामला (UPI Transaction Charges) : 1 अप्रैल से UPI के नियमों में बदलाव को लेकर नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने सफाई दी
यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) के तहत लेनदेन करने वालों के लिए जरूरी खबर है. हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने एक सर्कुलर जारी किया. इसके बाद खबरें आईं कि यूपीआई के तहत भुगतान करने पर शुल्क देना होगा. इन खबरों के बाद यूपीआई से भुगतान करने वाले परेशान हो गए. इस पर एनपीसीआई ने स्थिति साफ कर दी है. एनपीसीआई के मुताबिक, यूपीआई पर भुगतान करने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा.

यह भी पढ़ें :- SBI Users Breaking News: Yono App के जरिए बिना डेबिड कार्ड के ही एटीएम से निकाले पैसे, जानिए- ये नया तरीका
UPI Payment Notice
बैंक खाता आधारित यूपीआई भुगतान पर किसी तरह का शुल्क नहीं लगेगा। यह पहले की तरह ही मुफ्त रहेगा। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने बुधवार को यह स्पष्टीकरण देते हुए नोटिस जारी किया है। इससे पहले ऐ खबरें आईं कि यूपीआई के तहत भुगतान करने पर शुल्क देना होगा
एनपीसीआई ने कहा कि विक्रेता के पूर्व भुगतान साधन (पीपीआई) के जरिये लेनदेन करने पर इंटरचेंज शुल्क लगेगा। पीपीआई के जरिये दो हजार रुपये से अधिक के यूपीआई लेनदेन पर 1.1 प्रतिशत शुल्क लगाया गया है। इसमें बताया गया, इंटरचेंज शुल्क केवल पीपीआई मर्चेंट लेनदेन के लिए लागू हैं और ग्राहकों के लिए कोई शुल्क नहीं है, और यह भी स्पष्ट किया जाता है कि बैंक खाते से बैंक खाते के लिए कोई शुल्क नहीं है UPI Transaction Charges
यह भी पढ़ें :- Bina ATM Card Ke BHIM UPI Kaise Banaye: बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई पिन बनाने का सुनहरा मौका, ऐसे करे यूपीआई पिन Create?
कब से लगेगा चार्ज?
UPI Transaction Charges; NPCI सर्कुलर के मुताबिक आगामी 1 अप्रैल से मर्चेंट UPI ट्रांजैक्शन पर 1.1 प्रतिशत इंटरचेंज चार्ज लगेगा। यह चार्ज प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) के जरिए किए गए 2000 रुपये से अधिक के ट्रांजैक्शन पर लगना है।
क्या मेरे UPI ट्रांजैक्शन पर असर पड़ेगा?
नहीं आप एक सामान्य यूजर हैं और दोस्तों, परिवार या किसी अन्य व्यक्ति या व्यापारी के बैंक खाते में UPI के माध्यम से पैसे भेजते हैं। इसलिए आप निश्विंत रहिए और पहले की तरह बिना किसी चार्ज के लेन-देन करते रहिए। NPCI ने भी बयान जारी कर स्पष्ट किया है कि ग्राहकों को UPI के जरिए ट्रांजैक्शन पर इंटरचेंज चार्ज नहीं देना होगा। बयान के मुताबिक, अगर आप अपने बैंक अकाउंट से दूसरे के बैंक अकाउंट में यूपीआई के जरिए लेन-देन कर रहे हैं तो आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा। आपको बता दें कि 99 फीसदी से ज्यादा लेन-देन इसी तरह के होते हैं। UPI Transaction Charges
तो फिर किस पर असर पड़ेगा?
UPI Transaction Charges- प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (पीपीआई) के जरिए मर्चेंट UPI ट्रांजैक्शन पर यह चार्ज लगेगा। पीपीआई का मतलब पेटीएम वॉलेट, फोनपे वॉलेट, अमेजन पे, फ्रीचार्ज वॉलेट, मोबिक्विक वॉलेट व अन्य से हैं।
मतलब मुझे वॉलेट से ट्रांजैक्शन पर चार्ज देना होगा?
नहीं आपको वॉलेट से भी ट्रांजैक्शन पर चार्ज नहीं देना होगा। यह पूरी तरह से मर्चेंट और बैंक से जुड़ा मामला है। मर्चेंट का मतलब उस दुकानदार से है जिसने स्कैनर लगा रखा है। वहीं, बैंक वो है जिसमें मर्चेंट को ग्राहक द्वारा किए गए पेमेंट का पैसा जमा होगा।
यह भी पढ़ें :- Sukanya Samriddhi Yojana SSY : 1 अप्रैल से सुकन्या समृद्धि योजना में होगा बड़ा बदलाव, 19 की उम्र में मिलेंगे 56 लाख रुपये.
अभी भी हैं कन्फ्यूज, उदाहरण से समझें
मान लीजिए कि महेश ने एक दुकान से 2100 रुपये की शॉपिंग की। इसके बाद उसने दुकानदार के यहां रखे पेटीएम के स्कैनर को स्कैन कर बिल का भुगतान कर दिया। महेश के लिए यह पूरी प्रक्रिया फ्री है लेकिन दुकानदार के लिए 1 अप्रैल से यह महंगा होगा। असल में UPI QR से ट्रांजैक्शन के बाद पैसे दुकानदार के बैंक अकाउंट में जाएंगे और इसी रकम पर 1.1 प्रतिशत इंटरचेंज चार्ज देना होगा। सर्कुलर के मुताबिक यह बदलाव 1 अप्रैल, 2023 से प्रभावी होंगे और इसकी समीक्षा 30 सितंबर, 2023 को या उससे पहले की जाएगी।
UPI Payment Notice | Click Here |
Get Latest Update | Click Here |
Website | Click Here |
यह भी पढ़ें :- April New Rules : 1 अप्रैल से देशभर मे नया नियम 10 बडे बदलाव सब कुछ बदल गया
सारांश
आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से UPI Transaction Charges के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है. उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा. आप इसे Like और Share जरूर करें । ताकि सभी दोस्तों को भी इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके।
Must Read These Article
- Indira Gandhi Gas Cylinder Yojana 2023 इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना 2023 के तहत राजस्थान के 14 लाख परिवारों के बैंक खातों में सब्सिडी आना शुरू | ₹500 में LPG Cylinder की गारंटी
- Rajasthan Mega Job Fair 2023 Online Registration राजस्थान मेगा जॉब फेयर के 10 हजार से अधिक पदों पर नोटिफिकेशन जारी
- Whatsapp Se Document Download Kaise Kare कोई भी डॉक्यूमेंट जैसे बोर्ड मार्कशीट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि अपने व्हाट्सएप से डाउनलोड करें
- PM Kisan Yojana 2023 : खुशखबरी इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त, जानिए कैसे चेक करें अपना पेमेंट स्टेटस?
- instagram how to make money : इंस्टाग्राम से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं, यहाँ से देखें सबसे आसान तरीका