Rajasthan Shadi Shayog Yojana 2023
राजस्थान शादी सहयोग योजना से लड़कियों को शादी पर मिलेंगे ₹ 51000, यहां से करे ऑनलाइन आवेदन (Rajasthan Shadi Shayog Yojana 2023) : राजस्थान के गरीब परिवारों की बेटियों को सहायता प्रदान करने के लिए राजस्थान शादी सहयोग योजना शुरू की गई है। आपको बता दे की राजस्थान कन्या विवाह सहयोग योजना राजस्थान सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आने वाले परिवारों को बालिकाओं की शादी के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत, राज्य सरकार पात्र लाभार्थियों को बालिका के विवाह के समय 31,000 रुपये से 51,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। ताकि वह बिना किसी आर्थिक परेशानी के अपनी बेटी की शादी कर सके।

राजस्थान शादी सहयोग योजना के माध्यम से राज्य के गरीब परिवारों की बेटियों की शादी को ध्यान में रखते हुए लाभ प्रदान किया जाएगा। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से कन्या शादी सहयोग योजना से जुड़ी जानकारी प्रदान करेंगे। जैसे कन्या शादी सहयोग योजना का उद्देश्य क्या है, लाभ और विशेषताएं, पात्रता के लिए आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया आदि, इसलिए इस लेख को अंत तक पूरा पढ़े।
Rajasthan Shadi Shayog Yojana 2023 Application Form Download, How To Apply Rajasthan Shadi Shayog Yojana 2023, Rajasthan Shadi Shayog Yojana 2023 Aavedan kab Kar, How to apply online for Rajasthan Kanya Shaadi Sahyog Yojana?, Elizabeth, Required documents for Rajasthan Shadi Shayog Yojana, How much grant is available under Kanya Shaadi Sahyog Yojana.Important details of Rajasthan Shadi Shayog Yojana 2023, rajasthan kanya shadi sahyog yojana official website
यह भी देखे :- बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार तथा गार्गी पुरस्कार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, अंतिम तिथि 20 फरवरी 2023
Important details of Rajasthan Shadi Shayog Yojana 2023
योजना का नाम | Rajasthan Shadi Shayog Yojana |
विभाग का नाम | सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग (SJE) |
लाभार्थी | BPL परिवार या अनुसूचित जाति/ जनजाति की कन्याएं |
योजना का उद्देश्य | गरीब परिवार की बेटियों की शादी हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करना |
प्रधान की जाने वाली राशि | 51,000 रुपये |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन/ ऑनलाइन |
यह भी देखे :- Pradhan Mantri Rojgar Yojana 2023 : प्रधानमंत्री रोजगार योजना उद्देश्य, योग्यता, आवश्यक दस्तावेज
Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana latest news
आपको बता दे की बढ़ती महंगाई में आज एक आम आदमी के लिए बेटी की शादी करना आसान नहीं है। क्योंकि एक लड़की से शादी करने के लिए काफी पैसों की जरूरत होती है। जो कि एक किसान या आर्थिक रूप से गरीब परिवार के पिता के लिए बेटी की शादी के लिए पैसा जोड़ना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन राजस्थान सरकार ने राज्य में रहने वाले गरीब परिवारों की बेटियों का सहारा बनकर राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना योजना की शुरुआत की है।
Rajasthan Shadi Shayog Yojana 2023 के लिए पात्रता
राजस्थान सहयोग योजना/राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना 2022 के लिए निम्नलिखित पात्रता होना आवश्यक है।
- राजस्थान से योजना 2023 का लाभ लेने वाले आवेदन कर्ता को राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है।
- कन्याओं की शादी की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी आवश्यक है।
- राजस्थान कन्या शादी योजना परिवार की प्रथम दो कन्याओं को ही प्रदान की जाएगी।
- इस योजना का लाभ सभी वर्गों के BPL परिवार ,अंत्योदय परिवारों ,आस्था कार्डधारक परिवारों से कमजोर विधवा महिलाओं की पुत्रियों जिन्होंने दूसरी शादी नहीं की है एवं जिनके परिवार की वार्षिक आय ₹50000 से भी कम हो उनके परिवारों को 25 वर्ष से अधिक कोई भी वयस्क आदमी कमाने वाला न हो।
- इस योजना का लाभ लेने वाले आवेदन कर्ता के पास बीपीएल राशन कार्ड या आस्था कार्ड या कन्याओं की माता का विधवा पेंशन पीपीओ नंबर या पेंशन नहीं मिलती है तो विधवा महिला के पति का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
- सहयोग योजना में ऐसी कन्या एक जिनके माता-पिता दोनों का देहांत हो गया वह भी इस योजना के पात्र है।
यह भी देखे :- Jan Aadhar Card Online Correction 2023 अब जन आधार कार्ड में घर बैठे नाम, जन्मतिथि, लिंग बदलें, ये रहा सम्पूर्ण तरीका ।
Rajasthan Shadi Shayog Yojana 2023 Aavedan kab Kar
राजस्थान सहयोग योजना या राजस्थान कन्या विवाह योजना के लिए आप आवेदन कब कर सकते हैं। राजस्थान सहयोग योजना में कन्याओं को विवाह के लिए जो राशि दी जाती है उसके लिए आपको आवेदन करने का शादी से पहले एक निश्चित समय दिया गया है।
- कन्याओं की विवाह की विवाह तिथि से 1 महीने पूर्व आप आवेदन कर सकते हैं।
- इसके अलावा आप कन्याओं के विवाह की तिथि से 6 महीने बाद तक भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
Rajasthan Shadi Shayog Yojana 2023 में कितना अनुदान मिलता है।
राजस्थान सहयोग योजना में कन्याओं को निम्नलिखित शर्तों को पूरा करने पर अनुदान की राशि दी जाती है।
- राजस्थान शादी सहयोग योजना में 18 वर्ष की ऊपर दी गई पात्रता की शर्तें पूरी करने वाली कन्याओं को आवेदन पर ₹20000 दिए जाते हैं।
- अगर कन्याई 18 वर्ष से ऊपर पात्र कन्या अगर दसवीं पास है तो उसको सहायता राशि ₹30000 दी जाएगी।
- अगर कन्याई 18 वर्ष से ऊपर स्नातक या उससे अधिक कक्षा उत्तीर्ण की हुई है तो उन्हें सहायता राशि ₹40000 तक दी जाएगी।
यह भी देखे :- Facebook Se Paise Kaise Kamaye फेसबुक से पैसे कैसे कमाएँ 2023, महीने में कमा सकते है लाखों रुपये तक
Rajasthan Shadi Shayog Yojana 2023 Required Document
राजस्थान सहयोग योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन कर्ता के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है।
- राशन कार्ड।
- आधार कार्ड कन्या का व आय की घोषणा करने वाले सदस्य का।
- अगर मां की विधवा पेंशन आती है तो P.P.O नंबर
- अगर मां विधवा है और विधवा पेंशन नहीं आती है तो पति का मृत्यु प्रमाण पत्र।
- यदि परिवार आस्था कार्ड धारक है तो उनका आस्था कार्ड।
- भामाशाह कार्ड/ जन आधार कार्ड।
- बैंक डायरी माता या कन्या की।
- आय प्रमाण पत्र माता के नाम या बड़ा भाई है तो उसका उसका नाम एवं बड़े भाई की आयु का प्रमाण पत्र में 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए अगर उसका नाम कन्या के परिवार के राशन कार्ड में दर्ज है तो ही।
- अगर परिवार अंत्योदय धारक है तो अंत्योदय क्रमांक।
- यदि कन्या के विवाह के पश्चात आवेदन करना है तो उसका विवाह प्रमाण पत्र।
- यदि कन्या 10वीं या उससे अधिक कक्षा उत्तीर्ण है तो उसकी परीक्षा के अंक तालिका भी साथ में दर्ज करें।
How To Apply Rajasthan Shadi Shayog Yojana 2023
राजस्थान सहयोग योजना 2023 के लिए आवेदन कैसे करें। राजस्थान कन्या शादी सहयोग राशि प्राप्त करने के लिए आवेदन कर्ता को आवेदन करने के लिए पूरे दस्तावेज को पूरी प्रोसेस नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप बताएं गई है जिससे फॉलो कर आप अपने आवेदन कर सकते हैं।
- आपको आवेदन करने से पहले ऊपर दिए गए सभी दस्तावेजों को एकत्रित करें
- आप इन सभी को लेकर ईमित्र पर जाना होगा वहां से आप कन्या की शादी से पूर्व एक माह या शादी के 6 माह बाद तक आवेदन कर सकते हैं।
- अब आपको ही मित्र धारक से इस योजना का फॉर्म प्राप्त करना होगा और उस पर सरपंच, पार्षद, विधायक, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य याद राजपत्रित अधिकारियों की अनुशंसा प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करवाएं।
- आपको अपने आय प्रमाण पत्र को नोटरी करवाएं और उस पर दो राजपत्रित या जनप्रतिनिधि के हस्ताक्षर जरूर करवाएं।
- आपको ₹10 के नॉन ज्यूडिशियल स्टांप पर शपथ पत्र भी टाइप करवाएं।
- यह सभी दस्तावेज आप एक करने के बाद आप ईमित्र से फोन को ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- आपको ईमित्र पर आवेदन करने पर आपसे आवेदन शुल्क ₹40 लेगा इससे ज्यादा लेने पर आप 181 टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
- इस तरह आवेदन के बचत आपका आवेदन संबंधित विभाग में चला जाएगा
- जिसको 15 दिन के समक्ष अधिकारियों द्वारा जांच करने के बाद आपके आवेदन का निस्तारण किया जाएगा।
यह भी देखे :- PM Awas Yojana 2023 PM ग्रामीण आवास योजना के तहत फ्री में घर बनाए, यहां से करें आवेदन
नोट :-
सभी आवेदन कर्ता ध्यान रखें कि यह प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के लिए किसी भी विभाग के अधिकारियों या दलालों को आप किसी भी प्रकार की रिश्वत या पैसे ना दे अगर आप इस योजना के पात्र हैं तो आपको निश्चित रूप से इस योजना का लाभ दिया जाएगा बिना किसी रिश्वत दिए हुए।
राजस्थान शादी सहयोग योजना 2023 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे डायरेक्ट लिंक दिया गया है।
यह भी देखे :- Rajasthan Board Duplicate Marksheet Download राजस्थान बोर्ड की डुप्लीकेट मार्कशीट घर बैठे ऑफलाइन या ऑनलाइन मंगवाए
Rajasthan Shadi Shayog Yojana 2023 Important Links
Shadi Shayog Yojana 2023 Application Form Download | Click Here |
Rajasthan Shadi Shayog Yojana 2023 Notice | Click Here |
Official Website | Click Here |
भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |
Must Read These Article
- Rajasthan New Map 2023 – राजस्थान के 19 जिले जुड़ने के बाद का नया नक्षा कैसा होगा – यहाँ देखे
- WhatsApp Account Hack हो जाए सावधान, ऐसे हैक हो सकता है आपका WhatsApp, फटाफट बंद करें ये सेटिंग ।
- PM Kisan FPO Yojana: किसनो के लिए खुशखबरी, अब मिलेंगे 15-15 लाख रुपए, यहाँ देखें सम्पूर्ण जानकारी
- Ration Card New Update : राशन कार्ड धारक को बड़ी खुशखबरी 26 मार्च से नए नियम लागू।
- sbi bank balance check number : भारतीय स्टेट बैंक बैलेंस चेक नंबर 2023