Rajasthan Contract Workers Regular 10528 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी मंजूरी, राजस्थान राज्य में कार्यरत 10528 संविदा कर्मी होंगे नियमित । ऑफिसियल ऑर्डर जारी

Rajasthan Contract Workers Regular 10528, Latest Update, Contract Workers Regular Order, How many contractual employee will be regular in which department?
Rajasthan Contract Workers Regular 10528
Join Telegram GroupJoin Now

Rajasthan Contract Workers Regular 10528

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी मंजूरी, राजस्थान राज्य में कार्यरत 10528 संविदा कर्मी होंगे नियमित । ऑफिसियल ऑर्डर जारी (Rajasthan Contract Workers Regular 10528) : राजस्थान राज्य में विभिन्न विभागों मे 10528 संविदा कार्मिकों को नियमित किया जायेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज इसकी मंजूरी दे दी है। और इसके लिए ऑफिसियल प्रेस नोट भी जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा एक बेहद संवेदनशील निर्णय लिया है। क्योंकि राजस्थान में कार्यरत संविदा कर्मचारी नियमितीकरण का इंतजार कर रहे थे। जिसके लिए आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नये पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है।

Rajasthan Contract Workers Regular 10528, Latest Update, Contract Workers Regular Order, How many contractual employee will be regular in which department?
Rajasthan Contract Workers Regular 10528

यह भी देखे :- Devnarayan Free Scooty Yojana Online Form 2023 देवनारायण फ्री स्कूटी योजना के दूसरे चरण के लिए नोटिफिकेशन जारी, फ्री स्कूटी एवं प्रोत्साहन राशि योजना के लिए आवेदन दुबारा शुरू ।

लेटेस्ट अपडेट

इस फैसले के मुताबिक, राजस्थान में कार्यरत संविदा कर्मियों को राहत मिलेगी। सीएम अशोक गहलोत ने 10528 संविदा कर्मचारियों को नियमित करने के साथ नए पद सृजन को मंजूरी दे दी है।

राजस्थान कांट्रेक्चुअल फायरिंग तू सिविल पोस्ट रूल्स 2022 के तहत संविदा कर्मियों को नियमित किया गया है।

इसके अलावा किस विभाग में कितने पदों को नियमित किया गया है उससे जुड़ी जानकारी पोस्ट में नीचे दी जा रही है।

Rajasthan Contract Workers Regular किस विभाग में कितने पद नियमित?

Rajasthan Contract Workers Regular Order :- Official Notice

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में 10528 संविदा कर्मियों को नियमित करने की मंजूरी दे दी है। जिसमें महात्मा गांधी नरेगा में कार्यरत 4966 पदों को नियमित किया जाएगा। वहीं मदरसा बोर्ड के 5562 संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा।

महात्मा गांधी नरेगा में कार्यरत 4966 पद होंगे नियमित

मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्यरत 9 वर्ष या इससे अधिक का कार्यानुभव रखने वाले संविदा कार्मिकों हेतु संविदा पदों के स्थान पर 4966 नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी है। इन नवसृजित पदों में कनिष्ठ तकनीकी सहायक के 1698, ग्राम रोजगार सहायक के 1548, डाटा एंट्री सहायक के 699, लेखा सहायक के 622, एम.आई.एस. मैनेजर के 159, सहायक के 150, समन्वयक (अभिसरण एवं मूल्यांकन) के 48, समन्वयक (आई.ई.सी./प्रशिक्षण/पर्यवेक्षण) के 40 तथा प्रोग्रामिंग एवं एनालिसिस विशेषज्ञ व प्रोग्रामिंग विशेषज्ञ का 1-1 पद शामिल हैं। ये पद ग्रामीण विकास विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण में होंगे।

यह भी देखे :- Rajasthan Balika Durasth Shiksha Yojana 2023 बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के तहत बालिकाओ को निशुल्क शिक्षा के लिए छात्रवृति के ऑनलाइन आवेदन शुरू।

मदरसा बोर्ड में संविदा पर कार्यरत 5562 पद होंगे नियमित

इसी प्रकार श्री गहलोत ने राजस्थान मदरसा बोर्ड में भी 9 वर्षों से अधिक का कार्यानुभव रखने वाले कार्मिकों को नियमित करने के लिए संविदा पदों के स्थान पर 5562 पदों के सृजन का फैसला किया है। नवसृजित पदों में शिक्षा अनुदेशक के 5220, कम्प्यूटर अनुदेशक के 215, कम्प्यूटर शिक्षा सहयोगी के 88 एवं शिक्षा सहयोगी के 39 पद शामिल हैं।

Important Links

Rajasthan Contract Workers Regular Order Official Notice
Sarkari Yojana Click Here
Join WhatsApp Group  Click Here
Get Latest Update  Click Here
Website Click Here