Rajasthan Budget 2023 Update
युवाओं को मिलेगी बड़ी सोगात बजट 2023 के तहत यहाँ देखें सरकार की नई घोषणाएं (Rajasthan Budget 2023 Update) : गहलोत सरकार का पांचवां व अंतिम राजस्थान बजट होंगा घोषित | किसानों व युवाओं को रहेगा समर्पित , Rajasthan Budget 2023 Live Update, Budget 2023 Of Rajasthan गहलोत सरकार का पांचवां बजट 10 फरवरी 2023 को घोषित। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत विधानसभा में इस बजट को पेश करेंगे। गहलोत सरकार का अंतिम व पांचवां बजट युवाओं व किसानों को समर्पित रहेगा।
CM अशोक गहलोत राजस्थान बजट 2023 ज़ारी | आज 10 फरवरी 2023 11 बजें राजस्थान बजट होंगा ज़ारी। गहलोत सरकार इस बार सभी 200 विधायकों को किंडल ई-बुक देने जा रही है। राजस्थान बजट 2023 संभागों को मिल सकती है सौगात। राजस्थान बजट 2023 किसानों को विद्यार्थियों को होगा समर्पित। इससे बचत बढ़त और राहत
10 फरवरी 2023 को राजस्थान का बजट होगा घोषित इस बार राज्य बजट हो सकता है लोगों के शहरों की मुस्कुराहट। क्योंकि राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान की नागरिकों को बजट में बचत राहत बढ़त होगा समर्पित। नए बजट में कुछ नए जिले व संभागों का निर्माण किया जाएगा। पहली बार राजस्थान सरकार बजट की कर रही है ब्रांडिंग। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में होगा बड़ा बदलाव बढ़ेगा ताहिरा बढ़ेगी पेंशन। विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है उनको रोजगार के कई अवसर मिलेंगे।
Rajasthan Budget 2023 Live Update
राजस्थान बजट Rajasthan Budget 2023 Live Update का इंतजार हो चुका है समाप्त क्योंकि आज 10 फरवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने कार्यकाल का पांचवां और अंतिम बजट पेश करने जा रहे हैं ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि बजट युवाओं व किसानों को समर्पित रहने वाला बजट होगा।
बजट फरवरी की अंतिम और मार्च की शुरुआत में पेश होता है लेकिन अबकी बार है यह फरवरी की शुरुआत में बजट पेश हो रहा है उसे बनाने की तैयारियां महीनों पहले ही की जाती है यानी सितंबर अक्टूबर में निर्देश दिए जाते हैं बजट को तैयार करने के अलग अलग विभागों को सर्कुलर जारी किया जाता है ताकि सभी विभाग अपने अपने आय व्यय का लेखा जोखा तैयारी शुरू कर सके।
माननीय मुख्यमंत्री महोदय Rajasthan Budget 2023 Live Update द्वारा दिनांक 10-02-2023 को प्रात: 11:00 बजे से राजस्थान बजट 2023 का विधानसभा में प्रस्तुतिकरण किया जायेगा । इस कार्यक्रम का ब्रॉडकास्टिंग / वेबकास्टिंग / विडियो कान्फ्रेंसिग / वेबिनर के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण राजीव गाँधी सेवा केन्द्रों पर स्थापित ई मित्र प्लस मशीनों के माध्यम से किया जायेगा। अत: वेबकास्टिंग हेतु नियमित समय पर ई मित्र प्लस मशीनों को चालू रखे व उक्त कार्यक्रम को अधिक से अधिक लोगो को दिखाना सुनिशिचत करें ।
Latest Update
76 लाख परिवारों को एलपीजी गैस सिलेंडर 500 रुपये में मिलेंगे।
फ्री बिजली को लेकर सीएम का बड़ा बयान, 50 से बढ़ाकर 100 यूनिट बिजली फ्री
आगामी साल में प्राथमिकता से भर्ती होगी, पेपर लीक में कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए STF के गठन की घोषणा
19000 करोड़ रुपये का महंगाई राहत पैकेज
सभी भर्ती परीक्षा निःशुल्क
विवेकानंद यूथ हॉस्टल बनेंगे और सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर सावित्री बाई फुले महाविद्यालय की घोषणा
अब भर्ती परीक्षा में भाग लेने के लिए कराना होगा एक बार रजिस्ट्रेशन, बार बार फीस नहीं देनी होगी।
100 मेगा रोजगार मेलों को आयोजन किया जाएगा जिससे हजारों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।
राजीव गांधी एवीएशन यूनिवर्सिटी की जयपुर में स्थापना की जाएगी।
बालिकाओं को सकुटियों की संख्या 20000 से बढ़ाकर 30000 कर डी गई है।
महिला उड्डयमियों को दिया जाएगा मासिक भत्ता
500 करोड़ के युवा विकास कोष की घोषणा
छात्राओं के साथ छात्रों को अब 12 वीं तक की निःशुल्क शिक्षा
मुफ़्त अन्नपूर्णा पैकेज की घोषणा
सिलाई मशीन के लिए 5 – 5 हजार रुपये का एलान
चिरंजीवी योजना के तहत 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख की घोषणा
2 हजार महात्मा गांधी स्कूल खोले जाएंगे।
बजट लाइव अपडेट
सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज, सभी भर्ती परिक्षयाए फ्री होगी।
अगले साल से चिरंजीवी में मेडिक्लेम प्रति परिवार 10 से बढ़ाकर 25 लाख रुपए प्रति परिवार किया गया।
खाद्य सुरक्षा परिवारों को मुफ्त अन्नपूर्णा फूड पैकेट दिए जाएंगे। पैकेट में दाल, चीनी सहित राशन की सामग्री होगी। 3000 करोड़ खर्च होंगे।
500 रुपए में गैस सिलेंडर। 76 लाख परिवारों को 500 रुपए में एलपीजी सिलेंडर।
घरेलू उपभोक्ताओं के लिए मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना शुरू होगी। 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी।
500 करोड़ रुपए का युवा कल्याण कोष का गठन किया जाएगा।
भर्तियां समय पर की जाएंगी। पेपर लीक को रोकने के लिए एसओजी के अधीन आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा, जो पेपर लीक रोकने के कदम उठाएगी।
हर जिले में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र खोले जाएंगे, 250 करोड़ की लागत आएगी।
सभी भर्ती परीक्षाएं अब फ्री हाेंगी, भर्ती परीक्षाओं में किसी तरह की फीस नहीं ली जाएगी।
जिला मुख्यालयों पर 75 करोड़ की लागत से विवेकानंद यूथ हॉस्टल बनेंगे, परीक्षाओं में जाने वाले युवा इनमें रुक सकेंगे।
मुख्यमंत्री युवा उद्यम योजना शुरू होगी, खुद का उद्योग लगाने के लिए 5 लाख तक की मार्जिन मनी दी जाएगी।
जोधपुर, कोटा में नए प्लैनेटोरियम बनेंगे।
ईडब्ल्यूएस परिवारों को भी अब फ्री मिलेगी चिरंजीवी योजना, यानी उन्हें बीमा की राशि 850 रुपए नहीं देने पड़ेंगे। चिरंजीवी परिवारों को दुर्घटना बीमा की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने की घोषणा।
प्रतापगढ़, जालौर, राजसमंद में मेडिकल कॉलेज राज्य सरकार खुलवाएगी। इसके बाद राजस्थान के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे।
जयपुर में एपीजे अब्दुल कलाम इंस्टीट्यूट ऑफ बायो टेक्नॉलोजी शुरू होगा।
बजट 2023 घोषणाएं लाइव अपडेट
ड्रोन स्टडी के लिए जयपुर में ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खुलेगा।
कोटा में माइनिंग यूनिवर्सिटी बनेगी।
स्किल यूनिवर्सिटी का नाम भगवान विश्वकर्मा के नाम पर होगा।
नेट-स्लैट वाले शोधार्थियों को 20 हजार की स्कॉलरशिप मिलेगी।
तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नए कोर्स शुरू होंगे। नए आईटीआई कॉलेज शुरू होंगे।
कालीबाई भील स्कूटी योजना में अब हर साल 30 हजार स्कूटी मिलेंगी।
स्कूली बच्चों के लिए अब 75 किलोमीटर तक की यात्रा फ्री होगी।
छात्रों को आरटीई के तहत पहली से 12वीं तक निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रावधान। 9वीं से 12वीं तक फीस सरकार भरेगी।
स्कूली बच्चों को 560 करोड़ की लागत से अगले साल भी स्कूल यूनिफॉर्म सरकार देगी।
100 नए प्राइमरी स्कूल खुलेंगे, 300 स्कूलों को प्रमोट करेंगे। हर ब्लॉक पर सीनियर स्कूलों में चारों फैकल्टी उपलब्ध होंगी। नए अंग्रेजी मीडियम स्कूल भी खुलेंगे।
सभी जिलों में अब वेद विद्यालय खोले जाएंगे, पहले 16 में खोले थे, अब बाकी बचे 17 जिलों में भी वेद विद्यालय खुलेंगे
शहरी ओलिंपिक के लिए 250 करोड़ खर्च होंगे।
हर संभाग मुख्यालय पर सलीम दुर्रानी स्पाेट्र्स बोर्डिंग खुलेंगे।
कला-संस्कृति
कलाकारों, आर्टिजन और क्राफ्टमैन को औजार खरीदने के लिए पांच हजार रुपए की सहायता दी जाएगी।
आर्टिजन को 10 हजार की सहायता दी जाएगी
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |
Must Read These Article
- Aadhaar Card Authentication Check: आपका आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा है, ऐसे करें चेक
- Amazon Pay Se Paise Kaise Kamaye: अब आप अमेज़न पे ऐप की मदद से घर बैठे ₹1000 से ₹1500 तक रोजाना कमा सकते हैं, यहां देखे आसान तरीके
- Rajasthan Board Duplicate Marksheet Online अब घर बैठे मंगवा सकेंगे मार्कशीट, राजस्थान बोर्ड की डुप्लीकेट मार्कशीट घर बैठे ऑफलाइन या ऑनलाइन मंगवाए
- How To Download Ayushman Card: सिर्फ आधार कार्ड से डाउनलोड करें अपना आयुष्मान कार्ड, ये है पूरी प्रक्रिया
- PayPal Account Kaise Banaye अब चुटकियो मे बनायें अपना PayPal अकाउंट, PayPal Account बनाने की स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन प्रक्रिया यहाँ देखें।