PM Kisan E-Kyc Status: ई-केवाईसी या स्टेटस ई-केवाईसी हुई या नही, घर बैठे स्टेटस चेक करें

PM Kisan E-Kyc Status, Kisan Samman Nidhi E-Kyc or Status, E kyc Process, how to, PM Kisan Samman Nidhi E-Kyc Status Kaise Check kre, How to do from home,
PM Kisan E-Kyc Status
Join Telegram GroupJoin Now

PM Kisan E-Kyc Status

ई-केवाईसी या स्टेटस ई-केवाईसी हुई या नही, घर बैठे स्टेटस चेक करें (PM Kisan E-Kyc Status): पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए एक Kyc करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 रखी गई है पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए E-Kyc करना आवश्यक है बिना E-Kyc के लिए किसी भी किसान को पैसे नहीं दिए जाएंगे इसके अलावा अगर आपने पीएम किसान सम्मान निधि ई-केवाईसी कर ली है तो इसकी स्टेटस भी चेक कर लें कि आपकी E-Kyc हुई है या नहीं पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 12 करोड किसानों को साल में तीन बार किस के रूप में ₹6000 दिए जाते हैं पीएम किसान सम्मान निधि Kyc करने की संपूर्ण प्रोसेस और स्टेटस चेक करने की संपूर्ण प्रोसेस का डायरेक्ट लिंक व संपूर्ण पहुंच नीचे दी गई है।

PM Kisan E-Kyc Status, Kisan Samman Nidhi E-Kyc or Status, E kyc Process, how to, PM Kisan Samman Nidhi E-Kyc Status Kaise Check kre, How to do from home,
PM Kisan E-Kyc Status

यह भी पढ़ें:- Aadhaar Card Authentication Check: आपका आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा है, ऐसे करें चेक

PM-Kisan Helpline No. 155261 / 011-24300606

  • PMKISAN पंजीकृत किसानों के लिए eKYC अनिवार्य है। PMKISAN पोर्टल पर OTP आधारित eKYC उपलब्ध है।
  • या बायोमेट्रिक आधारित ईकेवाईसी के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है।
  • सभी PMKISAN लाभार्थियों के लिए eKYC की समय सीमा 31 अगस्त 2022 तक बढ़ा दी गई है।

PM Kisan Samman Nidhi E-Kyc or Status

पीएम किसान सम्मान निधि E-Kyc या Status : पीएम किसान सम्मान निधि Kyc योजना के लिए घर बैठे ई-केवाईसी (PM Kisan E-Kyc Status) कर सकते हैं घर बैठे केवाईसी करने की संपूर्ण प्रोसेस अपने नीचे बता रखी है इसके अलावा अगर आपने E-Kyc कर दी है तो उसकी स्टेटस चेक कर ले अगर E-Kyc के तहत स्टेटस चेक करेंगे तो आपको पता लग जाएगा कि आपकी ई-केवाईसी हुई है या नहीं हुई है E-Kyc नहीं होने की स्थिति में आप तुरंत ई-केवाईसी करवा लेता कि आपकी अगली किस्त समय पर आ सके।

यह भी पढ़ें:- Jan Aadhar Card Online Correction: अब जन आधार कार्ड में नए नियम के तहत नाम, जन्मतिथि, लिंग बदलें, ये है नया नियम

Pm Kisan Samman Nidhi E kyc Process

  • पीएम किसान सम्मान निधि की Kyc करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिशियल वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
  • इसके बाद में दाएं हाथ पर आपको सबसे ऊपर E-Kyc लिखा होगा उस पर क्लिक करें।
  • यहां पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालकर सर्च बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद में आपको आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा वह ओटीपी दर्ज करना है।
  • अगर आपकी जानकारी सही है तो आपकी E-Kyc सक्सेसफुल बताएगी।
  • यदि आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है या अन्य कोई प्रॉब्लम है तो आपके इनवेलिड बताएगा यानी invalid लिखा आयेगा।
  • अगर इनवेलिड आता है तो आपकी किस्त लटक सकती है आप आधार सेवा केंद्र पर इसे ठीक करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- CM Free Mobile Vitran Yojana: सीएम फ्री मोबाइल वितरण योजना की सम्पूर्ण जानकारी यहा देखें

PM Kisan Samman Nidhi E-Kyc Status Kaise Check kre

पीएम किसान सम्मान निधि केवाईसी स्टेटस करने के लिए सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें की आप PM Kisan Samman Nidhi KYC Status बिना प्रोसेस को फॉलो किये चेक नहीं कर सकते तो PM Kisan Samman Nidhi KYC Status चेक करने के लिए जो की हमने प्रोसेस दिया है और उसका पालन करें .PM Kisan E-Kyc Status

  • सबसे पहले आपको https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको किसान कार्नर में EKYC पर क्लिक करना है।
  • अब आपको आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा जिसका ई-केवाईसी स्टेटस आप जानना चाहते हैं।
  • इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करने हैं।
  • इसके बाद आपको Get Mobile OTP पर क्लिक करना है।
  • अब अगर आपने पहले ही केवाईसी पूरा कर लिया है तो आपके सामने एक मैसेज आएगा
  • जिसमें पीएम-किसान पोर्टल पर पहले से ही ईकेवाईसी हो चुकी है।
  • यदि यह संदेश आता है, तो आप पहले ही अपनी पीएम किसान सम्मान निधि योजना का केवाईसी पूरा कर चुके हैं।
  • अगर यह मैसेज नहीं आता है तो आप जल्द से जल्द ईकेवाईसी अपडेट कर लें ताकि अगली किस्त समय पर मिल सके।

यह भी पढ़ें:- How To Check Aadhar Link In Bank: बैंक खाता Aadhaar Card से लिंक है या नहीं? ऐसे चेक करें ऑफलाइन/ऑनलाइन