Paytm Offer on LPG cylinder : Paytm से फ्री में पाएं गैस-सिलेंडर, इस तरह करें बुक

Paytm Offer on LPG cylinder, lpg gas cylinder booking offers, gas cylinder payment offers, paytm gas booking offer today, paytm cash back offer, bookmyshow paytm offer
Paytm Offer on LPG cylinder
Join Telegram GroupJoin Now

Paytm Offer on LPG cylinder 

Paytm से फ्री में पाएं गैस-सिलेंडर, इस तरह करें बुक (Paytm Offer on LPG cylinder) : बढ़ती महंगाई के इस दौर में आम आदमी का बजट पूरी तरीके से बिगड़ चुका है. गैस सिलेंडर से लेकर सड़क पर चलने तक सब कुछ महंगा हो गया है. घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 1000 रूपये को छू रहे है. लेकिन, आज इस लेख में हम आपको फ्री में गैस सिलेंडर पाने का एक जरिया बता रहे है. जी हां, आप मुफ्त में गैस सिलेंडर पा सकते है. इसके लिए आपको क्या करना है आइए जानते है.

"<yoastmark

यह भी देखे :- Woman Free Course Admission 2022 : कंप्यूटर कोर्स एवं अन्य कोर्स बिल्कुल फ्री और पाइए सर्टिफिकेट हाथो हाथ

मिल रहे 3 जबरदस्त ऑफर्स

देश र में अपनी पेमेंट सर्विसेज के लिए प्रचलित पेटीएम ग्राहकों को मुफ्त में एलपीजी सिलेंडर प्रदान कर रहा है. पेटीएम की ओर से ग्राहकों को अलग-अलग ऑफर दिए जा रहे हैं. एक ऑफर में ग्राहकों को 25रूपये की छूट दी जा रही है तो वहीं, दूसरे में 30 रूपये पेटीएम कैशबैक मिल रहा है. वही, एक ऐसा ऑफर भी है जिसमें आप पूरे गैस सिलेंडर को ही मुफ्त में पा सकते है. यानी आपको गैस सिलेंडर के लिए 1 रूपये भी खर्च नहीं करना है. Paytm Offer on LPG cylinder

हालांकि इन ऑफर का लाभ लेने के लिए कुछ जरूरी शर्ते और नियम है. ऑफर का लाभ लेने के लिए ये जरूरी है कि आप पेटीएम से पहली बार गैस सिलेंडर बुक कर रहे हो. यदि आपने इससे पहले भी पेटीएम के जरिए गैस बुक किया है तो आपको किसी भी ऑफर का लाभ नहीं मिलेगा। हर ऑफर का लाभ पाने के लिए आपको अलग-अलग प्रोमोकोड दिए जाएंगे। वहीं तीसरे ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको अपना लक आजमाना होगा।

यह भी देखे :- PM Awas Yojana 2022 PM ग्रामीण आवास योजना के तहत फ्री में घर बनाए, आवेदन यहां से करें, लिस्ट में नाम देखें

ऐसे मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर

गैस सिलेंडर बुक करते वक्त आपको ‘फ्री सिलेंडर प्रोमोकोड’ का इस्तेमाल करना होगा। हालांकि गैस सिलेंडर बुक करते वक्त आपको पूरी पेमेंट करनी होगी। यदि आप पेटीएम के 100वें गैस सिलेंडर बुक करने वाले कस्टमर होंगे तो आपको 100% का कैशबैक दे दिया जाएगा। इसके तहत अधिकतम 1000 रूपये का कैशबैक दिया जाएगा। यानी आपका गैस सिलेंडर मुफ्त में रिफिल हो जाएगा। ध्यान दें यह ऑफर तभी मान्य है जब आप 100वें भाग्यशाली ग्राहक बनेंगे।

यह भी देखे :- Google Pay Se Paise Kaise Kamaye घर बैठे Google Pay ऐप से रोजाना 500 से 1000 रुपये कमाने के आसान तरीके

Paytm Offer on LPG cylinder ऐसे करें बुक

  • पेटीएम एप्लीकेशन पर जाकर आपको बुक माय सिलेंडर टैब पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आप जिस भी सर्विस प्रोवाइडर की सेवा लेते हैं उसे सेलेक्ट करें। उदाहरण के लिए इंडेन,एचपी गैस और भारत गैस आदि
  • इसके बाद अपना एलपीजी आईडी या कस्टमर नंबर डालें और पेमेंट कर गैस बुकिंग पूर्ण करें
  • जैसे ही बुकिंग हो जाती है तो आपके पते पर गैस सिलेंडर एजेंसी भरा हुआ सिलेंडर पहुंचा देती है

इसे भी देखे : Aadhaar Card Authentication Check: आपका आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा है, ऐसे करें चेक

नोट :- ध्यान दें समय-समय पर पेटम में अलग-अलग ऑफर चलते हैं. आप गैस बुक करने से पहले ऑफर की पूरी जानकारी हासिल कर लें

Telegram Click Here
Home Click Here