How To Create A Marriage Registration : विवाह पंजीकरण कैसे बनाए ?

How To Create A Marriage Registration, विवाह पंजीकरण कैसे बनाए, Marriage Certificate Document List, Marriage Certificate Form Online Apply,
How To Create A Marriage Registration
Join Telegram GroupJoin Now

How To Create A Marriage Registration ?

विवाह पंजीकरण कैसे बनाए ? How To Create A Marriage Registration ? प्रत्येक भारतीय नागरिक के पास एक वैद्य विवाह प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। वर एवं वधु अथवा उनके माता-पिता/सरक्षक द्वारा विवाह की सुचना सम्बन्धित क्षेत्र के विवाह पंजीयन अधिकारी (मैरिज रजिस्ट्रार) को देकर पंजीयन करवाना होता है एवं विवाह का प्रमाण पत्र तैयार करना होता है। विवाह प्रमाण पत्र यानि मैरिज सर्टिफिकेट दो लोगों के रिश्ते को सरकार द्वारा वैधानिक मान्यता प्रदान करने वाला Certificate है।

How To Create A Marriage Registration, विवाह पंजीकरण कैसे बनाए, Marriage Certificate Document List, Marriage Certificate Form Online Apply,
How To Create A Marriage Registration

भारत में विवाह को लेकर दो कानून बने है जिनमे हिन्दू विवाह अधिनियम 1955 और पर्सनल लो 1954 Marriage Certificate के तौर पर दो लोगों के रिश्ते को सरकार द्वारा वैधानिक मान्यता दी जाती है। हर वर्ष भारत मे लाखों नागरिक विवाह करते है । वे अपना विवाह पंजीकरण कैसे बनाएं  आज हम इस आर्टिकल मे आपको विवाह पंजीकरण (marriage Certificate ) बनाने की पूरी प्रोसेस बता रहे है ।

इसे भी देखे : घर बैठे आधार कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें ?

विवाह पंजीकरण (Marriage Registration) बनाने का महत्व

भारत मे विवाह पंजीकरण कैसे बनाए? की प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रत्येक नागरिक के लिए विवाह का प्रमाण पत्र (Marriage Certificate) बनवाना आवश्यक है। सभी विवाहित जोड़ों को विवाह के उपरांत विवाह पंजीकरण करवाना होता है। विवाह पंजीकरण करवाने के बाद सरकार द्वारा एक विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। यह विवाह प्रमाण पत्र विवाह का प्रमाण होता है। विवाह प्रमाण पत्र के माध्यम से महिलाओं के अधिकारों की रक्षा की जा सकती है। अब भारत के हर धर्म के नागरिक को विवाह प्रमाण पत्र बनवाना अनिवार्य है। इस विवाह प्रमाण पत्र के माध्यम से कई अन्य दस्तावेज भी बनवाए जाते हैं।

इसे भी देखे : फ्री लैपटॉप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ देखे। 

  • बाल विवाह पर नियन्त्रण
  • विवाह के नाम पर धोखाधड़ी पर लगाम
  • विवाह तिथि सम्बन्धित विवादों से छुटकारा
  • महिलाओं को सम्पति एवं उतराधिकार आदि मामलो में सुविधा
  • तलाकशुदा/विधवा महिलाओं को गुजारा भत्ता

विवाह पंजीकरण (Marriage Registration) के उपयोग

एक विवाह प्रमाण पत्र एक शादी के पंजीकरण का सबूत है। विवाह प्रमाण पत्र की आवश्यकता तब उत्पन्न होती है जब आपको यह साबित करने की आवश्यकता होती है कि आप कानूनी रूप से किसी से विवाहित हैंl पासपोर्ट प्राप्त करने, अपना पहला नाम बदलने आदि जैसे उद्देश्यों के लिए। विवाह पंजीकरण एक बहुत उपयोगी प्रमाण पत्र है जिसका उपयोग हम भिन्न जगहो पर कर सकते है। इसके उपयोग से अन्य कई वांछित दस्तावेज़ बनाने के लिए उपयोग मे लिया जा सकता है। ये दस्तावेज़ निम्न प्रकार से है। राशन कार्ड मे नई वधु का नाम जुड़वाने के लिए पहचान पत्र मे नये निवास स्थान के शुधिकरणके लिए जन आधार बनवाने के लिए आधार कार्ड मे नये निवास स्थान के शुधिकरणके लिए बैंक खाते मे भी इस का उपयोग किया जा सकता हैl

Must Read : घर बैठे जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाए ?

marriage Registration विवाह पंजीकरण के लिए दस्तावेज

भारत सरकार द्वारा विवाह पंजीकरण के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज़ व आईडी प्रूफ होना अनिवार्य है। इन दस्तावेजों के आधार पर ही विवाह का पंजीकरण किया जाता है। marriage certificate बनाने के लिए निम्न दस्तावेज़ होना अनिवार्य है। विवाह पंजीकरण हेतु आवेदन पत्र वर-वधु के अलग अलग शपथ वर वधु का आयु प्रमाण पत्र विवाह के साक्षी दो गवाहों का शपथ पत्र वर वधू और गवाहों के पहचान प्रमाण पत्र एवं पते के दस्तावेज विवाह का आमन्त्रण पत्र. (अनिवार्य नही) वर वधू की पासपोर्ट साइज एक-एक फोटो एवं 5*3 सेमी की सयुक्त फोटो 3 अनिवार्य हैl

marriage registration विवाह के रजिस्ट्रेशन की अवधि/शुल्क

मैरिज सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन के लिए भारत सरकार ने एक निश्चित अवधि व पंजीकरण शुल्क निर्धारित किया है। इसके अनुसार शादी (विवाह) सम्पन्न होने के 30 दिवस की अवधि में 10 रूपये तथा 30 दिवस की अवधि के पश्चात 100 रूपये के शुल्क पर विवाह पंजीकरण करवाया जा सकता है।

यह भी पढे- How To Update Address In Aadhar Card : आधार कार्ड में पता कैसे अपडेट करें । यहाँ देखे स्टेप बाइ स्टेप प्रोसेस ।

marriage registration कहाँ करवाएं

हिंदू अधिनियम के तहत विवाह पंजीकरण के लिए: आप सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैंl जिसके अधिकार क्षेत्र में विवाह संपन्न हुआ था या पति या पत्नी किसी भी कार्य दिवस पर रहते हैं। पति और पत्नी दोनों द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित आवेदन पत्र भरें। विवाह पंजीकरण करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रो मे- ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव, सचिव एवं मैरिज रजिस्ट्रार (विवाह पंजीयन) के यहाँ पर मैरिज सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध रहती है। तथा शहरी क्षेत्रो मे – नगरपालिका/नगर निगम/ नगर परिषद के मुख्यालय पर मैरिज रजिस्ट्रार (विवाह पंजीयन) के यहाँ पर पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है।

यह भी पढे- बालिका प्रोत्साहन एवं गार्गी पुरस्कार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

Marriage registration online विवाह का ऑनलाइन पंजीयन

राज्य में सम्पन्न होने वाले विवाहों के पंजीयन का कार्य वेब पोर्टल ” पहचान” पर ऑनलाइन कर कंप्यूटरीकृत प्रमाण पत्र जारी करने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। विवाहों के पंजीयन हेतु आवेदन ई-मित्र केन्द्रों के माध्यम से अथवा स्वयं द्वारा ऑनलाइन http://pehchan.raj.nic.in पर किया जा सकता है। विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन/इन्टरनेट पर कैसे बनाया जाता है। इसकी जानकारी आपकों नीचें दी जा रही है।

E-Mitra पर विवाह पंजीकरण करने की प्रक्रिया

आवेदक के द्वारा निर्धारित प्रपत्र में सभी सुचना तथा वांछित पहचान दस्तावेजो को ई-मित्र संचालक को प्रस्तुत करने होगे। ई-मित्र संचालक आवेदन प्रपत्र एवं वांछित पहचान दस्तावेजो की जांच करेगा एव आवेदन प्रपत्र में दी गई सम्पूर्ण सूचनाओं को “पहचान” वेब पोर्टल पर सही-सही ऑनलाइन प्रपत्र में दर्ज करेगा।  सभी पहचान दस्तावेज एवं वर वधु की संयुक्त फोटो को आवेदन प्रपत्र के साथ अपलोड कर सम्बन्धित रजिस्ट्रार को अग्रेषित करेगाl ई-मित्र संचालक द्वारा आवेदन प्रपत्र को ऑनलाइन भरने तथा पहचान/पते के दस्तावेज का राजकीय डाटाबेस से सत्यापन किये जाने की स्थति में 15 रूपये तथा आवेदन प्रपत्र के साथ पहचान/पते को स्कैन कर अपलोड किये जाने की स्थति में 20 रूपये सेवा शुल्क के रूप में लिया जाएगा। ई-मित्र संचालक आवेदक से पंजीयन शुल्क एवं सेवा शुल्क लेगा जिसकी रसीद भी दी जाएगी।

यह भी पढे- बैंक खाता Aadhaar Card से लिंक है या नहीं? ऐसे चेक करें ऑफलाइन/ऑनलाइन

रजिस्ट्रार द्वारा विवाह के ई मित्र से प्राप्त आवेदनों का पंजीयन

  • आवेदन पत्र की जांच के पश्चात सही पाए जाने पर रजिस्ट्रार द्वारा वर एवं वधू को निर्धारित दिनांक को आवश्यक दस्तावेज सहित रजिस्ट्रार कार्यालय में उपस्थित होने का SMS भिजवाया जाएगा।
  • रजिस्ट्रार द्वारा वर वधू दोनों के उपस्थित होने एवं मूल दस्तावेजो की पूर्ण जांच कर संतुष्टि के पश्चात विवाह का पंजीयन किया जाएगा।
  • निर्धारित प्रपत्र में विवाह पंजीयन डिजिटल/ई-साईन युक्त प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा
  • आवेदन में कमी पाए जाने पर आवेदक को मोबाइल नंबर पर SMS द्वारा आप्पति सहित सूचना दी जाएगी।
  • आवेदक द्वारा आपति का SMS प्राप्त होने पर सम्बन्धित ई-मित्र पर जाकर कमी की पूर्ति की जाएगी।
  • विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र जारी होने की सूचना SMS/E-MAIL पर भेजी जाएगी।

यह भी देखे :- अब घर बैठे बनवाइए रोडवेज का नि:शुल्क यात्रा कार्ड 2022

विवाह प्रमाणपत्र (Marriage Registration) के लाभ

  1. यदि आप पासपोर्ट के लिए आवेदन कर रहे हैं यह काम आता है।
  2. शादी के बाद बैंक खाता खोल रहे हैं, तो विवाह प्रमाणपत्र की आवश्यकता होती है।
  3. यह पति और पत्नी दोनों के लिए वीजा प्राप्त करने में अत्यंत सहायक है।
  4. भारत के साथ-साथ भारत से बाहर के देशों में विदेशी दूतावास पारंपरिक विवाह को मान्यता नहीं देते हैंl
  5. जीवनसाथी वीजा पर विदेश जाने वाले जोड़े के लिए मैरिज सर्टिफिकेट अनिवार्य है।
  6. बीमाकर्ता या जमाकर्ता के निधन के मामले में जीवन बीमा रिटर्न या बैंक जमा का दावा करने की प्रक्रिया को बिना किसी नामित व्यक्ति के आसान बनाता है।

यह भी देखे :- Sukanya Samridhi Yojana 2022 : अपनी बेटी का भविष्य सवारे, 21 साल बाद ऐसे मिलेगे 6 लाख रूपए, ऐसे करें आवेदन

नोट :-हमे पूरी उम्मीद है कि How To Create A Marriage Registration ? विवाह पंजीकरण कैसे बनाए ? से सम्बंधित जानकारी आपको को पूर्ण रूप से प्राप्त हुई होगी| अगर आप अपना सवाल हमसे पूछना चाहते है तो आप हमे कांटेक्ट पेज के माध्यम से भी संपर्क कर सकते है | साथ हम आपसे निवेदन करना चाहते है कि अगर आपको How To Create A Marriage Registration ? विवाह पंजीकरण कैसे बनाए ? के इस लेख से संतोष मिला हो तो इसे आगे भी शेयर करे l अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें। धन्यवाद ।

Official Website  Click Here
Telegram Click Here
Home Click Here