E shram Card benefits
₹200000 का फायदा कैसे मिलता है, भरे यह फॉर्म? ( E shram Card benefits ) : ||e shram card benefits in hindi, e shram csc, e shram portal, e shram card download | e Shram Card Yojana rs 1000, How To check payment status, download pdf, balance, mobile number, apply online, account number change, direct link, State Wise E Shram Card Payment Check Here, Labour, Document, E Shram Card Self Registration Online 2022, e shram card registration kaise kare, how to fill, View Payment List, E Sharm Card List online, How To Check Your Name In Labor Card List ? e-shram card apply online last date, e shram card payment status,
ई श्रम पोर्टल पंजीकरण सीएससी लॉगिन https eshram.gov.in पर स्वयं पंजीकरण ऑनलाइन shramsuvidha.gov.in। NDUW e SHRAM पोर्टल पात्रता, लाभ और उद्देश्यों की जाँच करें। eSHRAM पोर्टल ऑनलाइन register.eshram.gov.in सीएससी पंजीकरण लागू करें। NDUW E श्रम पोर्टल हाल ही में असंगठित श्रमिकों के लिए शुरू किया गया है। सीएससी आश्रम कार्ड स्व पंजीकरण ऑनलाइन पोर्टल भारत सरकार द्वारा श्रमिक के [ Click Here to Direct Download Link ] लिए एक पहल है। इसे देश भर में इसके समग्र कल्याण के लिए असंगठित श्रमिकों के लिए डिजाइन किया गया है। मूल रूप से ई श्रम पोर्टल एक प्रकार का राष्ट्रीय डेटाबेस पोर्टल है जो लिंक में https रजिस्टर एशराम जीओवी है। इस पोर्टल की मुख्य यूएसपी यह है कि सिर्फ इसलिए कि अब राज्य और केंद्र सरकार यूडब्ल्यू को सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने में सक्षम होगी।
इसे भी देखे :- PM Fasal Bima Status: ऐसे चेक करें PMFBY फसल बीमा स्टेटस
E shram Card
e-Shram Yojana shramev Jayate :- जैसा कि नाम से ही स्पष्ट हो रहा है श्रम यह श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry Of Labor And Employment) द्वारा हाल ही में लांच की गई एक योजना है जिसके अंतर्गत केंद्र सरकार के द्वारा असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सीधा लाभ देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्तर पर डाटा इकट्ठा करने के लिए शुरू किया गया है । ई श्रम योजना के अंतर्गत देश के लगभग 43.7 करोड़ असंगठित क्षेत्र के कामगारों का ई श्रम कार्ड तैयार किया जाएगा जिसके माध्यम से इन्हें केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जाएगा ।
UAN Card के महत्वपूर्ण फायदे | e shram card benefits
यूएन कार्ड के फायदे बहुत सारे हो सकते हैं लेकिन इनमें से एक महत्वपूर्ण फायदा हम उदाहरण से समझते हैं , जैसा आप सभी ने देखा कोरोनावायरस महामारी के वजह से देश में बेरोजगारी का आलम ऐसा हो गया कि लोग भुखमरी का शिकार होने लगे ऐसे में केंद्र सरकार के द्वारा आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए कोरोना आर्थिक सहायता योजना की शुरुआत की गई , जिसके अंतर्गत बेरोजगार और प्रवासी मजदूरों से पंजीकरण करने को कहा गया बहुत सारे मजदूरों ने पंजीकरण किया और उन्हें कोरोनावायरस सहायता की रकम भी मिली। लेकिन बहुत सारे ऐसे भी मजदूर थे जिनके पास यह जानकारी किसी कारण से नहीं पहुंच पाए या उन्होंने अपना कोरोनावायरस सहायता में पंजीकरण किसी कारण से नहीं करवा पाया तो उन्हें कोरोनावायरस सहायता का लाभ नहीं मिल पाया ।
इसे भी देखे : Aadhaar Card Authentication Check: आपका आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा है, ऐसे करें चेक
ऐसी ही परिस्थिति यदि कभी आती है तो केंद्र सरकार के पास आपका पंजीकृत डाटा जो आपने ई श्रम योजना पंजीकरण कराकर केंद्र सरकार को दिया है उसका प्रयोग कर केंद्र सरकार या राज्य सरकार आपको सीधे राशि भेज पाएगी और जरूरत के समय आपको किसी प्रकार के पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं होगी ।
कौन NDUW Card में पंजीकृत नहीं हो सकता है , कौन EShram Card नहीं बनवा सकता है ? | e shram card benefits
- संगठित में लगे कोई भी क्षेत्र ई-श्रम कार्ड के लिए पंजीकरण नहीं करवा सकते हैं ।
- संगठित क्षेत्र निजी या सार्वजनिक क्षेत्र के श्रमिक से मिलकर बनता है जो नियमित वेतन बड़ी लंबियां और अन्य लाभ प्राप्त करते हैं जिनमें से कुछ को ईएसआईसी और ईपीएफओ की भी सुविधा उपलब्ध होती है , और ग्रेच्युटी के रूप में अवकाश और सामाजिक सुरक्षा मिलती है को संगठित क्षेत्र माना गया है जो अपना यूएएन कार्ड नहीं बनवा सकते हैं ।
E Shram Portal Registration @Register.Eshram.Gov.In, CSC Login Highlights | e shram card benefits
Department | Labour and Employment Dept. |
Country | India |
Scheme | E-SHRAM Portal or Shramik Registration Online |
Launched By | Bhupender Yadav, Labour Minister |
Official Website | Click Here |
यह भी देखे :- National Gopal Ratna Award 2022 : किसान को मिलेगा 5 लाख का पुरस्कार, यहाँ से करें आवेदन
e-Shram Yojana Kya hai ? / ई श्रम योजना क्या है ? | e shram card benefits
e-Shram Yojana वास्तविक में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऐसी योजना है जो देश में मौजूद हर एक असंगठित क्षेत्र के कामगारों का डाटा इकट्ठा रखने का काम करेगा , वास्तविक रूप से यह एक नेशनल डाटाबेस (National Database of Uncategorized Workers) रहेगा जिसके अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के कामगारों की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध रहेगी । eshram Card scheme के तहत रजिस्टर्ड होने के बाद असंगठित क्षेत्र के कामगारों को केंद्र सरकार अर्थात राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए किसी भी योजना जो इन लोगों को सीधा लाभ दे सके का सुचारू रूप से संचालन करने में मदद मिलेगी जिससे असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सीधा और तेजी से लाभ मिल पाएगा ।
तो अब तक आपने जाना कि ई श्रम योजना नाम से एक योजना की शुरुआत हुई है जिसके अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के कामगारों का पंजीकरण होगा और उन्हें लाभ मिलेगा , लेकिन ऐसे में यह सवाल लाजिमी हैं कि असंगठित क्षेत्र का कामगार कौन है ?
यह भी देखे :- Google Pay Se Paise Kaise Kamaye घर बैठे Google Pay ऐप से रोजाना 500 से 1000 रुपये कमाने के आसान तरीके
असंगठित क्षेत्र क्या होता है और इसके अंतर्गत किस प्रकार के काम करने वाले व्यक्ति को शामिल किया गया है
साधारण शब्दों में बात करें तो और संगठित क्षेत्र यानी ऐसा क्षेत्र जिसका कोई संगठन नहीं है यानी साधारण शब्दों में आपको किसी भी प्रकार की सैलरी काम करने के लिए नहीं मिल रही है , आप कुछ ऐसे काम से जुड़े हैं जिसके अंतर्गत आपके पास हमेशा काम नहीं रहता । संगठित क्षेत्र निजी या सार्वजनिक क्षेत्र के श्रमिकों से मिलकर बनता है जो नियमित वेतन परी लगदी या और अन्य लाभ प्राप्त करते हैं जिसमें भविष्य निधि और ग्रेच्युटी के रूप में अवकाश और सामाजिक सुरक्षा शामिल होते हैं । यानी यदि आप संगठित क्षेत्र से आते हैं तो आप e-Shram Yojana के अंतर्गत 1 लाभार्थी नहीं हो सकते हैं और आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा ।
NDUW क्या है ? , e-Shram card kya Hai | e shram card benefits
NDUW का पूरा नाम National Database of Uncategorized Workers है , श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry Of Labour And Employment) असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार कर रहा है जिसके अंतर्गत eshram Portal का विकास किया गया है और UAN Card scheme को लांच किया गया है ।
- श्रम और रोजगार मंत्रालय असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार कर रहा है ।
- वेबसाइट पर असंगठित श्रमिकों के पंजीकरण की सुविधा है ।
- प्रत्येक UW (Uncategorized Work) को पहचान पत्र जारी किया जाएगा जो एक विशिष्ट पहचान संख्या होगी , जिसे ही UAN Card , NDUW Card , eshram Card कहां जाएगा
यह भी देखे :- PM Kisan New Update: पीएम किसान सम्मान निधि योजना से इस दिन मिलेगी 12वीं किस्त की रकम
असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के कुछ उदाहरण निम्नलिखित हैं :-
- छोटे और सीमांत किसान
- एकृषि मजदूर
- शेरक्रॉपर्स
- मछुआरे
- पशुपालन में लगे लोग
- बीड़ी रोलिंग
- लेवलिंग और पैकिंग
- भवन और निर्माण श्रमिक
- चमड़े के कर्मचारी
- बुनकरों
- बढ़ाई
- नमक कार्यकर्ता
- ईट भट्टों और पत्थर की खदानों में काम करने वाले मजदूर
- आरा मिल में काम करने वाले
यह भी देखे :- View E-Shram Card Payment List : श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें, जाने पूरी प्रोसेस
ई श्रम योजना के लाभ / e shram card benefits
वैसे तो ई श्रम कार्ड योजना के बहुत सारे फायदे हैं जो सीधे रुप से असंगठित क्षेत्र के कामगारों को मिलेंगे, लेकिन इनमें से प्रमुख लाभ निम्नलिखित हैं :-
- इस डेटाबेस के आधार पर सामाजिक सुरक्षा योजनाएं मंत्रालयों/सरकारों द्वारा लागू किया जाएगा
- श्रमिकों को बजे सुरक्षा: भीम योजना का लाभ मिलेगा
- NDUW के तहत पंजीकृत कर्मचारी पीएम सुरक्षा भीम योजना का लाभ ले सकते हैं और पंजीकरण के बाद उन्हें 1 साल के लिए प्रीमियम का भुगतान माफ कर दिया जाएगा ।
NDUW मे रजिस्ट्रेशन क्यों करें ? / NDUW Card Kyun Banaye
- असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा ।
- यह डेटाबेस असंगठित श्रमिकों के लिए नीति और कार्यक्रम बनाने में सरकार की मदद करेगी।
- अनौपचारिक क्षेत्र से औपचारिक क्षेत्र में श्रमिकों की आवाजाही और इसके विपरीत उनके व्यवसाय कौशल विकास आदि पर केंद्र सरकार द्वारा नजर रखा जाएगा और इस हिसाब से उन्हें उचित काम रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे ।
- प्रवासी श्रमिक कार्य बल को ट्रैक कर उन्हें अधिक रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे ।
यह भी देखे :- Free Silai Machine Yojana फ्री सिलाई मशीन योजना 2022 State wise List?
Eshram Scheme Eligibility Criteria / ई श्रम पात्रता एवं मापदंड
NDUW Card Apply करने के लिए अर्थात UAN Card प्राप्त करने के लिए नीचे बताए गई पात्रता एवं मापदंडों को पूरा करना आवश्यक है :-
- आवेदन कर्ता कि उम्र 15-59 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- आवेदनकर्ता आयकर दाता नहीं होना चाहिए
- आवेदनकर्ता EPFO या ESIC का सदस्य नहीं होना चाहिए
- आवेदन करता और संगठित क्षेत्र का कामगार होना चाहिए ।
ई श्रम कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज / Required Documents For UAN Card
1. अनिवार्य दस्तावेज
- आधार नंबर का उपयोग कर अनिवार्य ईकेवाईसी
ओटीपी
फिंगरप्रिंट
आंख की पुतली - बैंक अकाउंट नंबर
- मोबाइल नंबर
2. ऐच्छिक डॉक्यूमेंट
- शिक्षा का प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- व्यवसाय प्रमाण पत्र
- कौशल प्रमाण पत्र
यह भी देखे :- Mukhyamantri Rajshri Yojana 2022 : अब बेटियों को मिलेगी 50000 रूपये की सहायता राशी
NDUW Card कैसे बनवाएं , eShram Card , UAN बनाने का तरीका क्या है ?
वैसे तो आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से अपना ई-श्रमिक कार्ड बनवा सकते हैं ऑनलाइन प्रक्रिया हम विस्तार में जानेंगे , ऑफलाइन प्रक्रिया के लिए आप अपने नजदीक में मौजूद किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर पर जा सकते हैं । E shram Card benefits
Common Service Centre से श्रमिक कार्ड बनवाने की प्रक्रिया / CSC UAN card Apply Process
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा और उन्हें कहना होगा कि आप UAN card यानी eshram Card बनवाना चाहते हैं ।
- कॉमन सर्विस सेंटर संचालक ( CSC VLE) के द्वारा आपसे आपका आधार कार्ड संख्या पूछा जाएगा और कुछ जानकारी जैसे कि आपका पता इत्यादि के बारे में पूछा जाएगा ।
- दस्तावेज के रूप में आप से कुछ दस्तावेज की मांग की जा सकती है जैसे कि आपका आय प्रमाण पत्र, आपका व्यवसाय प्रमाण पत्र, आपका शिक्षा का प्रमाण पत्र (यदि आप यह सभी दस्तावेज नहीं भी देते हैं तो भी आप का पंजीकरण हो जाएगा क्योंकि यह एक औपचारिक दस्तावेज है)
- कॉमन सर्विस सेंटर संचालक ( CSC VLE) के द्वारा आप का पंजीकरण E Shram Portal पर ऑनलाइन के माध्यम से कर दिया जाएगा और आपको eshram Card उसी वक्त डाउनलोड करके दे दी जाएगी ।
- संचालक के द्वारा आपको ही श्रम कार्ड a4 पेपर पर सादा प्रिंट करके दिया जाएगा जिसके लिए आपसे ₹1 भी नहीं ली जाएगी ।
- यदि आप ई श्रम कार्ड कलर में आधार कार्ड की तरह प्रिंट करवा कर लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को अलग से भुगतान करना होगा ।
तो अब तक आपने NDUW Card Yojana और e-Shram Card के बारे में लगभग सारी जानकारी प्राप्त की आपने यह भी जान लिया कि ई श्रम कार्ड ऑफलाइन के माध्यम से कैसे बनाया जाता है , अब आगे हम विस्तार में जानेंगे NDUW Card Online Applyकैसे किया जाए
यह भी देखे :- Hi Tech Voter Card Download: Hi Tech Voter id Online Order Kaise Kare, जाने पूरी जानकारी – Very Useful
eshram Card Apply Process , UAN Card , NDUW Card Online Apply Process Step By Step
- सबसे पहले आपको श्रम एवं रोजगार मंत्रालय e-Shram Portal की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जानी होगी ।
- वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा ,
- जहां पर आपको register on e-Shram का लिंक देखने को मिलेगा ,
- Register On e-Shram के लिंक पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने नया पेज खुल कर आ जाएगा ,
- यहां पर आप अपना आधार नंबर दर्ज करेंगे और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कर सेंड ओटीपी के बटन पर क्लिक करेंगे । ( खुद से ऑनलाइन पंजीकरण के लिए याद ध्यान रखिएगा कि आपके आधार में मोबाइल नंबर पहले से पंजीकृत हो )
- मोबाइल पर आए ओटीपी को आप दर्ज करेंगे जिसके बाद आपके सामने e-shram card self registration form खुलकर आ जाएगा ।
- फॉर्म को आप निम्नलिखित चरण में भरेंगे और सबमिट करेंगे ।
- Personal Information
- Address
- Education Qualification
- Occupation
- Bank Details
- Previews Self-declaration
- UAN Card Download And Print
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद जब आप अपना सेल्फ डिक्लेरेशन कंप्लीट करते हो तब आपको यूएएन कार्ड दिख जाता है जिसे आप डाउनलोड कर भविष्य में जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकते हो ।
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |
नोट :- इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको यूएएन कार्ड ऑनलाइन बनाने की संपूर्ण प्रक्रिया बता दी है |
Must Read These Article
- Aadhaar Card Authentication Check: आपका आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा है, ऐसे करें चेक
- Amazon Pay Se Paise Kaise Kamaye: अब आप अमेज़न पे ऐप की मदद से घर बैठे ₹1000 से ₹1500 तक रोजाना कमा सकते हैं, यहां देखे आसान तरीके
- Rajasthan Board Duplicate Marksheet Online अब घर बैठे मंगवा सकेंगे मार्कशीट, राजस्थान बोर्ड की डुप्लीकेट मार्कशीट घर बैठे ऑफलाइन या ऑनलाइन मंगवाए
- How To Download Ayushman Card: सिर्फ आधार कार्ड से डाउनलोड करें अपना आयुष्मान कार्ड, ये है पूरी प्रक्रिया
- PayPal Account Kaise Banaye अब चुटकियो मे बनायें अपना PayPal अकाउंट, PayPal Account बनाने की स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन प्रक्रिया यहाँ देखें।