BGMI Unban in India
खुशखबरी BGMI पर लगा बैन हटा, यहाँ से डाउनलोड करें (BGMI Unban in India) : what is BGMI | BGMI Unban in India | which company invented BGMI | IS BGMI SAFE OR NOT| difference between BGMI and pubg इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको पीजीआई के संबंधित सभी जानकारी बताएंगे हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि मीडिया में क्या होता है और इसमें और पब्जी में क्या अंतर है बिजी है माई सुरक्षित है या नहीं बिजी एम आई को किसने प्रकाशित किया इन सभी बातों को हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको बताएंगे इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े ताकि आपको इससे संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो ।
जैसे की आप सभी को पता है कि पब्जी नामक गेम बहुत ही फेमस था हाल ही में कुछ दिनों पहले सब लोग इस गेम का आनंद लेते थे लेकिन कुछ अनहोनी के कारण इसे भारत सरकार के द्वारा रद्द किया गया उसके बाद इसे भारत सरकार द्वारा ही इस गेम को वापस भारत में लाया गया जिसका बीजीएमआई रखा गया। इस गेम को साउथ कोरियन नामक क्राफ्ट ऑन कंपनी के द्वारा विकसित किया गया था और अन्य सभी जानकारी हमने इस आर्टिकल के द्वारा आपको नीचे बताइए।
बीजीएमआई क्या है
- बीएमआई का पूरा नाम बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया है
- ऐसे देखा जाए तो इससे पहले पब जी मोबाइल इंडिया के नाम से जाना जाता था ।
- यह गेम विशेष रूप से भारतीय यूजर के लिए है।
- इस गेम को क्राफ्टन द्वारा विकसित किया गया है।
- इसे एंड्रॉयड आईओएस में इस्तेमाल किया जा सकता है ।
- इसे 2 जुलाई 2021 को एंड्राइड में रिलीज किया गया था और 18 अगस्त 2021 में आई ओ एस में भी रिलीज किया गया था ।
- बीजीएमआई का इतिहास क्या है
- यह गेम पहले पब्जी नाम से जाना जाता था। लेकिन चीनी अनुप्रयोगों के साथ-साथ पब जी मोबाइल पर प्रतिबंध लगा दिया गया था ।
- लेकिन बाद में पब जी मोबाइल भारतीय गेमिंग बाजार में प्रवेश करवाने के लिए इसका नाम बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के नाम से प्रकाशित किया गया था।
बीएमआई गेम की क्या खासियत है
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया यानी बीडीएमआई में आपको बहुत सारी अलग चीजों को देखने को मिल सकती है। इस गेम में भी जो आपको पब्जी गेम के अंदर जोगन ठीक वही गन मिलेगी। साथ इस गेम के अंदर आपको बहुत सारी नई चीजें देखने को मिलेगी जैसे कि ब्लड का कलर लाल से ग्रीन हो जाएगा।
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया का मालिक किसे माना जाता है ? WHO IS OWNER OF BGMI ? इसे बनाने वाली कंपनी साउथ कोरिया कंपनी है। इस कंपनी का नाम क्राफ्टन है। इस गेम को सिर्फ भारत देश में लॉन्च किया गया है यानी इसमें सिर्फ भारतीय निवासी ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
बीजीएमआई को इंस्टॉल करने की प्रक्रिया
- आपको प्ले स्टोर में जाना होगा।
- इसके बाद आपको टाइप करना होगा बीजीएम आई
- उसके बाद आपके सामने बीडीएमआई गेम दिखेगा ।
- आपको उस पर क्लिक करना है ।
- फिर आप को इंस्टॉल ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इंस्टॉल होने के बाद आप को ओपन पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आप आसानी से बिजीएमआई गेम को खेल सकते हैं ।
बीजीएमआई और पब्जी में क्या अंतर है
पहला अंतर यह है कि बीजीएम आए सिर्फ भारतीय लोगों के लिए है और पब्जी पूरी दुनिया के लोग खेल सकते हैं दूसरा अंतर यह है कि इसमें मरने के बाद किल्ड नहीं दिखाएगा बल्कि फिनिश्ड बताएगा। कुछ और अंतर हो सकते हैं जैसे कि इसमें आवाज का बाकी इसमें कोई फर्क नहीं है ।
क्या बिजीएमआई सुरक्षित है
देखा जाए तो बिजी है माई एक भारतीय लोगों के लिए बनाया हुआ गेम है। लेकिन भारत सरकार द्वारा इसे वापस रद्द किया गया है । BGMI| FEATURES OF BGMI| DIFFERENCE BETWEEN BGMI AND PUBG | HOW TO INSTALL | SAFE OR NOT |
Join Telegram | Click Here |
Home | Click Here |
Must Read These Article
- Aadhaar Card Authentication Check: आपका आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा है, ऐसे करें चेक
- Amazon Pay Se Paise Kaise Kamaye: अब आप अमेज़न पे ऐप की मदद से घर बैठे ₹1000 से ₹1500 तक रोजाना कमा सकते हैं, यहां देखे आसान तरीके
- Rajasthan Board Duplicate Marksheet Online अब घर बैठे मंगवा सकेंगे मार्कशीट, राजस्थान बोर्ड की डुप्लीकेट मार्कशीट घर बैठे ऑफलाइन या ऑनलाइन मंगवाए
- How To Download Ayushman Card: सिर्फ आधार कार्ड से डाउनलोड करें अपना आयुष्मान कार्ड, ये है पूरी प्रक्रिया
- PayPal Account Kaise Banaye अब चुटकियो मे बनायें अपना PayPal अकाउंट, PayPal Account बनाने की स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन प्रक्रिया यहाँ देखें।