FASTag Online Apply 2023: FASTag ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, जाने NHAI फास्टैग रिचार्ज और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

FASTag Online Apply 2023, how can i make my fastag card online, how to apply fastag on car online, how to apply for sbi fastag for car online, how do i apply for fastag exemption online, how to apply for a fastag online, how to apply fastag kyc online, Important Documents, Online Registration of FASTag through Paytm, Registration of FASTag through Bank
FASTag Online Apply 2023
Join Telegram GroupJoin Now

FASTag Online Apply 2023

FASTag ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, जाने NHAI फास्टैग रिचार्ज और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (FASTag Online Apply 2023) : अगर आप चार पहिया या उससे बड़े गाडी का मालिक हैं तो आपके लिए पहले यह जानना जरुरी हो जाता हैं की आखिर FASTag क्या हैं। FASTag एक इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम होती हैं। जिसके माध्यम से अगर आपकी गाड़ी किसी भी हाईवे पर जाती हैं और किसी भी टोल प्लाजा से गुजरती हैं तो उस FASTag के माध्यम से टैक्स का पैसा काट लिया जाता हैं। FASTag लगाने का मुख्य कारण यह हैं की जिन भी कस्टमर्स से टैक्स के पैसे लिए जा रहे हैं वे सभी पैसा सरकार तक पहुच जाती हैं।

Online FASTag Kaise Kharide 2023 हमारे देश में 2021 से पहले अनिवार्य नही किया गया था। अगर आपके पास भी चार पहिया या उससे बड़ी गाडी हैं तो आपको FASTag लगाना अनिवार्य हैं। अब सवाल आता हैं की FASTag कैसे लगाया जाता हैं, इसके ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं, तो आइये इस आर्टिकल के माध्यम से इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी जैसे- इसमें आवेदन कैसे करते है, क्या क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे , कितना फीस लगेगा आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी Online FASTag Kaise Kharide नीचे पुरे विस्तार से बताया गया है, इसके लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Must Read :- PM Yasasvi Scholarship 2023: पी.एम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन प्रक्रिया शुरु, यहां से करे ऑनलाइन आवेदन

how can i make my fastag card online, how to apply fastag on car online, how to apply for sbi fastag for car online, how do i apply for fastag exemption online, how to apply for a fastag online, how to apply fastag kyc online, Important Documents, Online Registration of FASTag through Paytm, Registration of FASTag through Bank

What is FASTag ? FASTag क्या हैं

FASTag Online Apply 2023-24 फास्टैग एक प्रकार का डिजिटल टैग होता हैं। जिसकी घोषणा सड़क परिवहन मंत्रालय के द्वारा 2014 में ही कर दी गई थी परंतु आधिकारिक रूप से यह पूरे देश में वर्ष 2019 से लागू हुआ। हाईवे के टोल प्लाजा में होनी वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने टोल सेंटर पर टैक्स का शुल्क Online FASTag Kaise Kharide 2023 लेने के लिए इस व्यवस्था को शुरू किया गया हैं। यह गाड़ी के आगे की मिरर पर लगा होता हैं जहाँ से टोल टैक्स अपने आप टैक्स को स्कैन करके रोड शुल्क को काट लिया जाता हैं।

Must Read : खुशखबरी इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त, जानिए कैसे चेक करें अपना पेमेंट स्टेटस?

इसकी शुरुआत टोल टैक्स पर होने वाली जाम से निजात पाने के लिए किया गया हैं। इसके माध्यम से मात्र 2 से 4 सेकंड में गाड़ियां आसानी से टोल प्लाजा पर FASTag का स्कैन करा कर निकल जाते हैं और जाम से भी निजात मिल जाता हैं।

FASTag Online Apply 2023 कैसे कार्य करता है?

FASTag Online Apply 2023-24 अगर फास्टैग (FASTag) की इस्तेमाल की बात कही जाएँ तो यह सभी गाडी के फ्रंट शीशे पर लगा होता हैं। जिसमे Radio Frequency Identification Technique का इस्तेमाल किया गया हैं। यह टोल प्लाजा पर लगे सेंसर के द्वारा वाहनों पर लगे टैग को स्कैन करके रोड शुल्क को काट लिया जाता हैं। यदि FASTag के अकाउंट में राशि FASTag Kaise Kharide नहीं है तो उसके लिए रिचार्ज Online FASTag Kaise Kharide 2023 करवाने की आवश्यकता पड़ती है। जिसमें Paytm, UPI, Phone P, Credit card तथा अन्य किसी बैंक अकाउंट के द्वारा रिचार्ज कराया जा सकता है। sbi, hdfc, axis bank, au bank, icici bank, allahabad bank, bank of india, canara bank, indusind bank, union bank, bob, indian bank, yes bank, idfc bank, kotak mahindra bank, city union bank, google pay, airtel, amazon

यह भी देखे :- नरेगा मेट कैसे बनें? नरेगा मेट बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज, योग्यता, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया सहित समूर्ण जानकारी यहाँ देखें

  • how do i get fastag online
  • free fastag online application form
  • new fastag online apply for car
  • government fastag apply online
  • handicapped fastag apply online
  • download fastag online
  • defence personnel for
  • ihmcl exempted fastag online apply
  • nhai exempted fastag online apply

यह भी देखे :- PMKVY Yojana Registration 2023 : बेरोजगार 10वीं पास युवाओ के लिए सुनहरा मौका, फ्री ट्रेनिंग के साथ नौकरी, सर्टिफिकेट और 8 हज़ार रूपए भी मिलेंगे। ऐसे करे फ्री ऑनलाइन आवेदन

फास्टैग का लाभ क्या है?

  • FASTag लगाने के बाद आप अपनी समय की बचत कर सकते हैं। क्यूंकि पहले टोल प्लाजा पर शुल्क अदा करने पर जाम लग जाति थी लेकिन FASTag के आ जाने के बाद यह काम 2 से 4 सेकंड में ही पूरा हो जाता है।
  • टोल टैक्स के पास लम्बी लाइन के कारन होनी वाली प्रदुषण से भी छुटकारा मिल गया हैं।
  • FASTag आ जाने के बाद टैक्स में होने वाले चोरी से भी बचा जा सकता हैं।
  • अब शुल्क अदा करने में कोई भी देरी नहीं होती हैं जिसके कारण समय की भी बचत होती हैं।
  • FASTag के द्वारा शुल्क अदा करने पर आपको Cashback offers की भी प्राप्ति होती है।
  • आपके द्वारा दिए गए शुल्क का विवरण आपके मोबाइल पर S.M.S. के द्वारा प्राप्त हो जाता है जिससे आपके FASTag संबंधित रिकॉर्ड सुरक्षित रहते हैं।

Online FASTag Kaise Kharide 2023 महत्वपूर्ण दस्तावेज

यदि आप अपने वाहन के लिए FASTag(फास्ट टैग) बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेज निम्नलिखित बताए जा रहे हैं।

  • Motor vehicle Registration
  • Aadhaar Card
  • Bank Account details
  • Address Proof(Electric bill,Phone bill,Domicile Certificate etc)

यह भी पढ़ें:- WhatsApp latest Update : WhatsApp ग्रुप Admins को मिली एक खास पावर, आप भी हैं तो जान लें पूरा अपडेट

Paytm के द्वारा FASTag का Online Registration

अगर आप घर बैठे ही फास्टटैग का रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आप Online Payment App के माध्यम से बहुत ही आसानी से आवेदन कर सकते है। जिसमे आवेदन करने की प्रक्रिया Online FASTag Kaise Kharide 2023 नीचे बताया गया है।

  • सबसे पहले आपको अपने paytm अकाउंट में लॉग इन करना होगा।
  • लॉग इन करने के बाद होम पेज पर Ticket Booking का आप्शन दिखाई देगा जिसके दायें Buy FASTag का विकल्प मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुलकर समाने आएगा जहाँ पर आपको अपनी गाड़ी का Registration Number उसके नीचे RC की Front तथा Back दोनों तरफ की Photo क्लिक करके Upload करनी होगी।
  • अपलोड करने के बाद आपको नीचे के साइड Proceed To Pay का विकल्प दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
  • अंत में submit बटन पर क्लिक करना होगा। फिर आपके द्वारा दिए गए पते पर 1 सप्ताह के अन्दर पोस्ट के माध्यम से Deliver हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:- How To Check Aadhar Link In Bank: बैंक खाता Aadhaar Card से लिंक है या नहीं? ऐसे चेक करें ऑफलाइन/ऑनलाइन

Bank के माध्यम से FASTag का Registration

यदि आप बैंक के माध्यम से FASTag का Registration कराना चाहते हैं तो नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करके उसमे आवेदन Online FASTag Kaise Kharide 2023 कर सकते हैं।

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुलकर सामने आएगा।
  • सामने कई बैंक का आप्शन दिखाई देंगे | आप अपनी इच्छा के अनुसार बैंक का चुनाव कर सकते हैं।
  • उसके बाद अप्लाई नाउ का आप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
  • क्ल्च्क करने के बाद अगर आपके पास पहले से ही बैंक अकाउंट हैं तो Yes के Option पर Click करना होगा।
  • आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर सामने आएगा जहाँ पर मांगी गयी सभी जानकारी को सही सही भरना होगा।
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर एक कस्टमर id आ जाएगी जिसे आप दर्ज करने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP भेजा जायेगा।
  • फिर आपको उस OTP को verify कराना होगा।
  • verify करने के बाद आपको अपने वाहन का चयन करना होगा।
  • चयन करने के बाद आपके Account की Details Show होने लगेगी और जिस स्थान से आपने Registration किया है उससे संबंधित जानकारी को भी आपको दर्ज करना होगा और Next के Option पर Click कर देना होगा।
  • अब आपको Upload Document के Option पर Click करना होगा जहां पर आपको अपनी RC और अन्य मांगेंगे डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर देना होगा।
  • उसके बाद आपको Generate Confirmation Code के Option पर Click कर देना होगा जिसके बाद आपके मोबाइल पर एक Code आएगा जिसे इंटर कर देना होगा।
  • इस प्रकार से आपका Fastag Online Registration पूर्ण हो जाएगा।
  • जिसके बाद बैंक के द्वारा कुछ ही दिनों में आप के डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करके फास्टैग आपके पते पर भेज दिया जाएगा।

यह भी देखे :- घर बैठे वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाए ?

Apply Online Click Here
Official Website Click Here
Get Latest UpdateClick Here
WebsiteClick Here

सारांश

मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह जानकारी How to recharge FASTag Online and Offline पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी How to recharge FASTag Online and Offline पसंद आई होगी तो आप इसे लाइक करे और अपने दोस्तों, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके।

धन्यवाद !!!