WhatsApp amazing features : WhatsApp ने पेश किया ये धमाकेदार फीचर, एक ही विंडो पर देख सकेंगे कई सारे चैट्स

WhatsApp amazing features, view whatsapp new features, whatsapp best features, what are the special features of whatsapp, whatsapp tricks
WhatsApp amazing features
Join Telegram GroupJoin Now

WhatsApp amazing features

वॉट्सऐप ने पेश किया ये धमाकेदार फीचर, एक ही विंडो पर देख सकेंगे कई सारे चैट्स (WhatsApp amazing features) : WhatsApp ने अपने टैबलेट यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है। इस फीचर की मदद से आप वॉटसऐप पर एक ही विंडो में कई सारे चैट्स या अन्य फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

WhatsApp amazing features, view whatsapp new features, whatsapp best features, what are the special features of whatsapp, whatsapp tricks
WhatsApp amazing features

वॉट्सऐप के भारत में हजारों यूजर्स है, जो अलग-अलग जरूरतों के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। पिछले कुछ सालों में लगातार अपने फीचर्स में सुधार कर रहा है। अब कंपनी ने टैबलेट्स के लिए एंड्रॉयड बीटा पर स्प्लिट व्यू फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है।

यह फीचर यूजर्स को उनके टैबलेट पर एक साथ कई वॉट्सऐप विकल्प देखने में सक्षम करेगा। इस नए फीचर के साथ यूजर अपने टैबलेट पर अन्य वॉट्सऐप फीचर्स का उपयोग करते समय आसानी से बातचीत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye घर बैठे WhatsApp से पैसा कमाने के 7 सबसे आसन तरीके

रिपोर्ट मे मिली जानकारी

वॉट्सऐप में बदलावों को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की एक रिपोर्ट में पता चला कि यह प्लेटफॉर्म एंड्रॉयड टैबलेट यूजर्स को ऐप के टैबलेट वर्जन पर स्प्लिट व्यू फीचर का इस्तेमाल करने देगा।

WhatsApp amazing features एक साथ कई चैट कर सकेंगे ओपन

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जब यूजर ऐप के टैबलेट वर्जन पर चैट खोलते हैं तो आम तौर पर बातचीत (चैट) टैब पूरी स्क्रीन लेता है। किसी अन्य वॉट्सऐप कॉन्वर्सेशन को खोलने के लिए यूजर को चैट लिस्ट पर वापस जाना होगा और फिर चैट करना होगा। बता दें कि नया फीचर वॉट्सऐप यूजर्स को मौजूदा बातचीत के दौरान अन्य चैट देखने की अनुमति देगा।

यह भी पढ़ें :- redmi note 12 pro offer price : मार्केट में Redmi का धमाका! बेस्ट ऑफर के साथ कम कीमत में मिलेंगे दमदार स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

स्प्लिट व्यू फीचर वॉट्सऐप

वॉट्सऐप पर स्प्लिट व्यू फीचर य को बातचीत के बीच जल्दी से स्विच करने देता है। यह मल्टीटास्किंग को भी आसान बनाता है क्योंकि यूजर अब एक ही समय में कई लोगों से बातचीत कर सकते हैं।

शुरू हुआ रोलआउट

स्प्लिट व्यू यूजर्स को अपनी चैट से बाहर निकले बिना कॉन्वर्सेशन लिस्ट को जल्दी से स्क्रॉल करके चैट को मैनेज करने में मदद करेगा। बता दें कि वॉट्सऐप ने स्प्लिट व्यू फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है और यूजर्स एंड्रॉयड बीटा प्रोग्राम के जरिए अपडेट को इंस्टॉल कर सकते हैं। अपडेट में फर्मवेयर वर्जन 2.23.5.9 है, जो टैबलेट यूजर्स को एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम चलाने वाले टैबलेट का उपयोग करने देता है।

यह भी पढ़ें :- SBI Users Breaking News: Yono App के जरिए बिना डेबिड कार्ड के ही एटीएम से निकाले पैसे, जानिए- ये नया तरीका

Join Telegram Click Here
Home Click Here