Career In Geographic Information System (Career in GIS) Best Career Options
भौगोलिक सूचना प्रणाली में करियर जीआईएस में करियर की अपार संभावनाएं हैं. वहीं, दूसरे देशों में जीआईएस के प्रोफेशनल्स की डिमांड में तेजी से इजाफा हुआ है. ऐसे में कुछ नया और बेहतर करियर की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के लिए यह शानदार अपॉर्चुनिटी हो सकती हैं.

what is gis in geography, gis geography jobs, gis geography map, application of gis in geography, what are the components of gis in geography, Career In Geographic Information System, best options for future, best options after high school, best options after 12th with high salary, best career options after 10th for girl, best career options in world, best options commerce students, best career options GIS, best path computer science, best options for commerce students after 12th, best options geography
यह भी पढे- बैंक खाता Aadhaar Card से लिंक है या नहीं? ऐसे चेक करें ऑफलाइन/ऑनलाइन
Career In Geographic Information System
best career options for future in india कई बार हम अपने आसपास या अन्य क्षेत्रों के नक्शे देखते हैं, उसमें स्पष्ट तौर पर एक-एक चीज जैसे मकान पेड़-पौधे, सड़कें, नालियां आदि दर्शाए जाते हैं. कई बार हम इन्हें देखकर सोच में भी पड़ जाते हैं कि यह कैसे ये नक्शे तैयार किए जाते होंगे. दरअसल, ये पूरा काम जीआईएस (GIS) की मदद से किया जाता है. इतना ही नहीं किसी भी टाउन की प्लानिंग, शहर निर्माण और इसरो से लेकर एनआईसी में भी जीआईएस का ही इस्तेमाल किया जाता है. अगर आपके मन में इस तरह के सवाल हैं तो हम आज आपको बताएंगे कि कैसे ये नक्शे बनाए जाते हैं और इस क्षेत्र में कैसे करियर बनाया जा सकता है. आज हम आपको इस आर्टिकल में इस जुड़े करियर स्कोप, जॉब और योग्यता जैसी तमाम डिटेल्स दे रहे हैं.
Best Career जानें क्या है जीआईएस (GIS)
जीआईएस का फुल फॉर्म जिओग्राफिकल इंफॉर्मेशन सिस्टम (Geographical Information System) है. जीआईएस का मतलब है भौगोलिक सूचना प्रणाली. यह धरती की सतह पर मौजूद चीजों से संबंधित डेटा को कैप्चर करने, स्टोर करने, जांचने और प्रदर्शित करने के लिए एक कंप्यूटर सिस्टम है. best career options
इसकी सहायता से ही किसी नक्शे पर सड़कें, भवन और पेड़-पौधे, नदी, पहाड़, जंगल आदि विभिन्न प्रकार का डेटा प्रदर्शित किया जाता है. यह उस क्षेत्र को आसानी से समझने, उसका विश्लेषण और शेयर करने में बहुत मददगार होता है. जीआईएस के जरिए पुराने आंकड़ों के साथ-साथ नए आंकड़ों का अध्ययन और उनका एनालिसिस किया जाता है.
इसे भी देखे : घर बैठे आधार कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें ?
Best Career Options वर्तमान में GIS की मांग तेजी से बढ़ रही
जीआईएस का इस्तेमाल डेवलपमेंट अथॉरिटी और डिजास्टर मैनेजमेंट के लिए भी किया जाता है. इसी टेक्नीक के जरिए डिजिटल मैप तैयार किया जाता है. हालांकि, अब भी इंडिया में बेहतर डिजिटल मैप कम ही अवेलेबल हैं. ऐसे में इस क्षेत्र में बेहतर करियर की संभावनाएं और भी बढ़ जाती हैं. आने वाले समय में GIS का करियर स्कोप ज्यादा होने वाला है. best career options
जरूरी योग्यताएं
12वीं में आर्ट्स (Humanities Stream) के जरिए जियोग्राफी या फिजिक्स के साथ साइंस की पढ़ाई करने के बाद आप बीएससी, बीए, बीटेक या बीई इन जियोग्राफी, जिओलॉजी, अर्थ साइंस, जिओसाइंस आदि से ग्रेजुएशन कर सकते हैं.
इसके अलावा इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए विभिन्न डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेस और मास्टर्स भी कर सकते हैं. बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ जिओइन्फॉर्मेटिक्स एंड रिमोट सेंसिंग के तहत कई इंस्टीट्यूट विभिन्न कोर्सेस की पढ़ाई कराते हैं.
यह भी देखे :- राजस्थान सरकार 8वीं 10वीं और 12वीं बोर्ड के 100000 विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप देगी, यहां देखें संपूर्ण जानकारी
best career options इन विभागों में मिलती है जॉब
- नेशनल रिमोट सेंसिंग एजेंसी (NRSA)
- इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO)
- स्पेस ऐप्लीकेशन सेंटर
- नेशनल इन्फॉर्मेटिक सेंटर (NIC)
- नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट
- मिलिट्री कमांड
- अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी
- इमरजेंसी मैनेजमेंट
- बिजनेस ऐप्लीकेशन
- अर्बन डेवलपमेंट
- ट्रांसपोर्टेशन मैनेजमेंट
यह भी देखे :- खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार दे रही है 25 लाख रूपये, जाने किस प्रकार करना है आवेदन
best career options देश के टॉप संस्थान
- इंडियन इंस्टीट्यूट रिमोट सेंसिंग, देहरादून,
- एमडीएस युनिवर्सिटी अजमेर, राजस्थान,
- जीआईएस इंस्टीट्यूट, नोएडा बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रांची,
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |
Must Read These Article
- NSP Scholarship Payment Status 2023: यहाँ चेक करें अपना NSP स्कॉलरशिप का पेमेंट स्टेटस
- Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana 2023 बेरोजगारी भत्ता योजना पात्रता, ऑनलाइन आवेदन व लाभ यहाँ से देखे ।
- Rajasthan Berojgari Bhtta 2023 : बेरोजगारी भत्ता 2023 के तहत 4500 रुपए प्रति माह, घर बैठे ऐसे उठाएं लाभ
- SBI Yono App: अगर भूल गए हैं SBI Yono App के यूजरनाम या पासवर्ड, ऐसे करें रिसेट
- Budget 2023 PMKVY 4.0 Launch : PMKVY 4.0 की धमाकेदार शुरुआत, बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, 47 लाख युवाओं को मिलेगा योजना का लाभ, 30 नए स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर की होगी स्थापना