RSMSSB VDO Mains Result and Cut Off Marks 2022 @rsmssb.rajasthan.gov.in

RSMSSB VDO Mains Result 2022, RSMSSB VDO Mains Cut Off 2022 Category Wise, rsmssb.rajasthan.gov.in VDO Main Exam Result PDF 2022, VDO Main Name Wise Result
RSMSSB VDO Mains
Join Telegram GroupJoin Now

RSMSSB VDO Mains Result and Cut Off Marks 2022 @rsmssb.rajasthan.gov.in

राजस्थान वीडीओ मैंस रिजल्ट कट ऑफ मार्क्स 2022 जारी (RSMSSB VDO Mains Result and Cut Off Marks 2022 @rsmssb.rajasthan.gov.in) : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित ग्राम विकास अधिकारी मुख्य परीक्षा (VDO Mains Exam Result) जारी कर दिया है । राजस्थान वीडीओ मैंस परीक्षा का आयोजन 9 जुलाई को किया गया जिसमे 1,75,757 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा शामिल किया गया । राजस्थान वीडीओ मैंस आन्सर की (VDO Mains Answer Key 2022) 13 जुलाई को जारी कर आपत्ति मांगी गई । आज बोर्ड ने वीडीओ मैंस रिजल्ट जारी कर दिया है । अभ्यर्थी नीचे लिंक से रिजल्ट चेक कर सकते है ।

RSMSSB VDO Mains Result 2022, RSMSSB VDO Mains Cut Off 2022 Category Wise, rsmssb.rajasthan.gov.in VDO Main Exam Result PDF 2022, VDO Main Name Wise Result
RSMSSB VDO Mains

 

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के लिये राजस्थान पंचायती राज नियम, 1996 एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा ( भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम, 2014 के अन्तर्गत ग्राम विकास अधिकारी (मुख्य) भर्ती परीक्षा- 2021 के लिए गैर अनुसूचित क्षेत्र के 4557 एवं अनुसूचित क्षेत्र के लिय 839 कुल 5396 पदों पर भर्ती हेतु ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, राजस्थान से अर्थना प्राप्त होने पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर बोर्ड द्वारा विज्ञापन संख्या 04 / 2021 दिनांक 06.09.2021 जारी कर ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये थे।

Rajasthan Gram Vikas Adhikari (VDO) Main Exam Result 2022

इस भर्ती की प्रारम्भिक परीक्षा का परिणाम दिनांक 12.04.2022 को प्रकाशित किया गया था। ग्राम विकास अधिकारी की मुख्य परीक्षा दिनांक 09.07.2022 को आयोजित की गई थी। इसी क्रम में उक्त भर्ती के रिक्त पदों हेतु नीचे अंकित रोल न० वाले अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किया गया है। ये सूचियाँ पूर्णतया अस्थाई व अनन्तिम (Purely Provisional) हैं तथा इन्हें तैयार करते समय श्रेणीवार विज्ञापित पदों के वरीयता अनुसार लगभग दो गुना (200%) अभ्यर्थियों की संख्या सम्मिलित की गई है। जिनकी पात्रता की जाँच एवं दस्तावेजों का सत्यापन नहीं किया गया है।

इसे भी देखे : E Shram Card Self Registration 2022 : घर बैठे करें ई-श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन ।

इन अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों के सत्यापन हेतु पृथक से सूचित किया जाएगा। इन अभ्यर्थियों की पात्रता की जाँच एवं दस्तावेजों का मूल दस्तावेजों से सत्यापन करने के पश्चात् पात्र पाये गये अभ्यर्थियों में से वरीयता के आधार पर श्रेणीवार विज्ञापित पदों के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके पश्चात् चयनित अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति हेतु बोर्ड द्वारा ग्रामिण विकास एवं पंचायती राज विभाग, राजस्थान को नियमानुसार अभिस्तावित किए जाएंगे। पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किये गये अभ्यर्थियों के रोल नम्बर, कट-ऑफ मार्क्स, विषयवार / भागवार प्रश्नों का विवरण एवं प्राप्तांको की गणना करने का सूत्र क्रमशः निम्नानुसार है:

RSMSSB VDO Mains Cut Off 2022 Category Wise

Rajasthan VDO Mains Cut Off Marks 2022 सामान्य वर्ग कट ऑफ 125.5345 अंक, ओबीसी वर्ग कट ऑफ 124.5498 अंक, एमबीसी वर्ग कट ऑफ 113.7846 अंक, ईडब्ल्यूएस वर्ग कट ऑफ 118.9258 अंक, एससी वर्ग कट ऑफ 102.427 व एसटी वर्ग कट ऑफ 99.8038 अंकों के बीच रही । यह कट ऑफ राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी की गई है । 

Must Read : PTET 2022 Counselling @ptetraj2022.com पीटीईटी कॉउन्सलिंग 2022 शुरू ।

RSMSSB VDO Mains Cut Off Marks Category Wise 2022

CATEGORY CUT OFF MARKS
GEN GEN 125.5345
FEM 113.1224
WD 53.7367
DV 91.5123
EWS GEN 118.9258
FEM 106.296
WD 44.0786
SC GEN 102.427
FEM 85.0764
WD 27.3342
DV 84.888
ST GEN 99.8038
FEM 89.3832
WD 29.7777
OBC GEN 124.5498
FEM 109.0658
WD 44.1013
DV 89.4729
MBC GEN 113.7846
FEM 91.2838

How to Check RSMSSB VDO Mains Result 2022

  1. राजस्थान ग्राम सेवक रिजल्ट 2022 देखने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा ।
  2. यहाँ पर News Notification बॉक्स मे लेटेस्ट अपडेट मे Rajasthan VDO Result 2022 पर क्लिक करना होगा ।
  3. या अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाईट मे Result पर क्लिक करना होगा ।
  4. यहाँ पर बोर्ड द्वारा जारी सभी रिजल्ट की सूची मिल जाएगी ।
  5. यहाँ पर अभ्यर्थी RSMSSB Gram Sevak Result 2022 पर क्लिक कर रिजल्ट पीडीएफ़ डाउनलोड कर सकते है ।

राजस्थान ग्राम सेवक रिजल्ट नेम वाइज़ कैसे चेक करे ?

  • अभ्यर्थी राजस्थान ग्राम सेवक नेम वाइज़ रिजल्ट देखने के लिए नीचे दी गई प्रोसेस का पालन करे ।
  • सबसे पहले अभ्यर्थी को sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है ।
  • यहाँ पर एसएसओ मे लॉगिन करना होगा ।
  • लॉगिन करने के बाद अभ्यर्थी को Recruitment Portal पर क्लिक करना होगा ।
  • यहाँ पर ऊपर दी गई मेनू मे My Recruitment टैब पर क्लिक करे ।
  • इसमे आपके द्वारा आज तक भरे गए सभी आवेदन दिखाई देंगे ।
  • इसमे मेनू Result सेक्शन पर क्लिक करे ।
  • यहाँ पर आपको VDO Direct Recruitment-2021-(RSSB) के सामने Get Result लिंक शो होगा । 
  • अभ्यर्थी को Get Result लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद आपके सामने आपके रिजल्ट का पेज खुल जाएगा ।
  • जिसमे आपके प्राप्त अंक दिखाई देंगे ।
  • इस प्रकार से आप Rajasthan VDO Result Name Wise चेक कर सकते है ।