How To Make A Birth Certificate Online ? : घर बैठे जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाए ? बस करना होगा इतना सा प्रोसेस ।

How To Make A Birth Certificate Online, जन्म प्रमाण कैसे बनाएं, Janm Praman Patra Online Kaise banaye, Important Document for Birth Certificate,
How To Make A Birth Certificate Online
Join Telegram GroupJoin Now

How To Make A Birth Certificate Online ? : जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाए ?

जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाए ? How To Make A Birth Certificate Online : माता पिता के लिए या अभिभावक के लिए जन्म प्रमाण पत्र के विषय में जानना बेहद ही जरूरी है l इसी आधार पर बच्चे के भविष्य मे यह एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है l शिशु के इस संसार में आने के बाद उस शिशु के पहला सरकारी दस्तावेज़ है l जिसके माध्यम से उसके जन्म के बारे में जैसे लिंग, जन्म-समय, स्थान आदि महत्वपूर्ण विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त होती है l

How To Make A Birth Certificate Online, जन्म प्रमाण कैसे बनाएं, Janm Praman Patra Online Kaise banaye, Important Document for Birth Certificate,
How To Make A Birth Certificate Online

भारतीय जन्म व मृत्यु पंजीकरण अधिनयम 1969 के अनुसार आपको जन्म प्रमाण पत्र का आवेदन करना जरूरी है l सबसे पहले नियम अनुसार बच्चे के जन्म के 21 दिन के भीतर आपको जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना होगा l 21 दिन से ज्यादा होने पर आपको कुछ राशि जुर्माने के रूप में भी देनी होगी जो विभिन्न राज्यों में अलग–अलग है l

Must Read :- Free Solar Rooftop Yojana अब बिजली बिल की झंझट होगी खत्म, भारत सरकार दे रही है सभी को सोलर पैनल की फ्री सुविधा

जन्म प्रमाण पत्र कहां बनता है ? (Where Is The Birth Certificate Made?)

जन्म प्रमाण पत्र आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके से बनवा सकते है। जन्म प्रमाण पत्र बच्चे का जन्म जिस जगह हुआ था वही के कार्यालयों में बना के कर दिए जाते है। Where Is The Birth Certificate Made? (जन्म प्रमाण पत्र कहां बनता है ?)

  • नगर निगम
  • नगर पालिका
  • ग्राम पंचायत

How To Make A Birth Certificate Online ?

जन्म प्रमाण पत्र एक बहुत जरूरी डॉक्युमनेट होता है। किसी भी बच्चे के लिए जन्म प्रमाण पत्र उसकी पहली आइडेंटिटी कही जा सकती है। जन्म प्रमाण पत्र स्कूल में जन्म तिथि के प्रूफ के लिए माँगा जाता है या इसके अलावा भी यह कई जगह काम आता है। यदि आपके पास अपना जन्म प्रमाण पत्र या आपके बच्चो के पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं है तो इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाए। (How To Make A Birth Certificate Online ?) और एक जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स क्या क्या है?(Documents Required To Make A Birth Certificate?) ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाए ? (How To Create A Birth Certificate Online ?)

Must Read : घर बैठे वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाए ?

जन्म प्रमाण पत्र बनाने के फायदे 

अगर आप अपने आपका का या किसी छोटे बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बना है उनके लिए जन्म प्रमाण पत्र बनवाना है तो यह पोस्ट को अच्छे से पढ़ें इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से जन्म प्रमाण पत्र बना सकते हैं । जन्म प्रमाण पत्र कई जगह काम आता है l जन्म प्रमाण पत्र ना होने से कई बार कानूनी कार्य में कठिनाई आ जाती है इसलिए जन्म प्रमाण पत्र होना बहुत ही जरूरी होता है। जन्म प्रमाण पत्र स्कूल में बच्चों के एडमिशन के दौरान मांगा जाता है। इसीलिए जन्म प्रमाण पत्र होना बहुत ही आवश्यक है। आइए जानते हैं कि जन्म प्रमाण पत्र क्यों जरूरी होता है l

  •  स्कूल या कॉलेज में दाखिले के लिए
  •   अपने पहचान के रूप में
  •  कई प्रकार के सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए चाहिए होता है
  • आपके जन्म तिथि याने की आयु के प्रमाण के लिए
  •  पासपोर्ट बनवाने के लिए
  •  ग्रीन कार्ड बनवाने के लिए
  •  संपत्ति अपने या किसी के नाम करवाने के लिए
  •  दूसरे सरकारी आईडी जैसे की राशन कार्ड, आधार कार्ड, या फिर पासपोर्ट बनाने में भी काम आता है l

Must Read :- How To Check Aadhar Link In Bank: बैंक खाता Aadhaar Card से लिंक है या नहीं? ऐसे चेक करें ऑफलाइन/ऑनलाइन

Birth Certificate Online Apply Online Documents List

 जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट (Documents Required To Produce Birth Certificate) किसी भी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपके पास जो अवश्यक डॉक्यूमेंट होने चाहिए वे निम्न प्रकार से है l

  • जन्म प्रमाण आवेदन पत्र
  • माता पिता का पहचान पत्र
  • Age डिक्लेरेशन फॉर्म (इंटरनेट से पा सकते है)
  • बर्थ रजिस्ट्रेशन फॉर्म (आप अपने राज्य की बर्थ रजिस्ट्रेशन वेबसाइट में जाकर पा सकते है।
  • हॉस्पिटल सर्टिफिकेट ( यदि जन्म अस्पताल में हुआ हो तो)
  • प्रमाण पत्र (डॉक्टर से बनवा सकते है)
  • शपथ पत्र (अगर 30 दिन के बाद आवेदन कर रहे है) 

Must Read :- विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर, मुख्यमंत्री अनुप्रति फ्री कोचिंग योजना के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी ।

जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) कैसे बनाए ?

Birth Certificate ऑनलाइन बनाना बहुत ही आसान प्रकिर्या होती है। आपको बस नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करना है और आपका जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन बना सकते है।

  • पहले Birth व Death रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर जाना है – www.crsorgi.gov.in
  • फिर आपको General Public Sing Up वाले ऑप्शन में क्लिक करना है। यह ऑप्शन आपको वेबसाइट में राइट साइड में मिलेगा।
  • Sign up करने के लिए आपको अपना नाम, ईमेल, आपका पता, मोबाइल नंबर आदि डालने होगे।
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन के लिए आपके मोबाइल में आया हुआ कॉर्ड डालना है।
  • मोबाइल नम्बर डालने के याद ईमेल आईडी पर आए कॉर्ड पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना है। ओर अपने लॉगिन के लिए पासवर्ड सेट करे।
  • अब आपका रजिस्ट्रेशन हो गया है। अब आप अपनी User Id व पासवर्ड डाल कर लॉगिन करे।

जन्म प्रमाण पत्र बनाने का आवेदन पत्र 

  • इसके बाद आपको वहा एक फॉर्म भरना है। इसमें आपको बच्चे या जिसका भी जन्म प्रमाण पत्र बनाना है उसका नाम, माता पिता नाम व पता भरना है।
  • फॉर्म भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दे। व सबमिट फॉर्म का प्रिंट निकाल ले या डाउनलोड कर ले।
  • अब आपको यह फॉर्म नजदीकी रजिस्ट्रार आफिस में जमा करना है। आवेदन जमा हो जाने के बाद आपको ईमेल पर मैसेज आ जाएगा।
  • आप अपने जन्म प्रमाण पत्र को कभी भी ऑनलाइन चेक कर सकते है। बस आपको लॉगिन करके Check Birth Certificate Status में क्लिक करना है। उसके बाद आप एप्लीकेशन रेफरेन्स नंबर(आपकी ईमेल पर मिल जाएगा) डाल कर चेक कर सकते है।

Must Read :- सीएम वर्क फ्रॉम होम योजना के तहत घर बैठे नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 20 हजार पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें फटाफट आवेदन

नोट :-: जरूरी सूचना (Necessary Information) : आप सभी को सूचित किया जाता है की यह वेबसाइट सिर्फ उन बच्चो के लिए ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए है जिनका जन्म घर पर ही हुआ है। इसके अतिरिक्त सभी को अपने राज्य की जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र की वेबसाइट में जा कर फॉर्म भरना होगा। सभी राज्यों की वेबसाइट अलग है। व उनके बर्थ सर्टिफिकेट बनाने के नियम भी अलग हो सकते है।

सारांश

आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Child Birth Certificate के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है। इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़कर आप आसानी से जन्म प्रमाण पत्र बना सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा। आप इसे Like और Share जरूर करें। ताकि सभी दोस्तों को भी इसका लाभ प्राप्त हो सके। धन्यवाद ।

Get Latest Update  Click Here
Website Click Here

Must Read These Article

How To Apply Birth Certificate Online, new born baby birth certificate, mcd apply, online address change, can i apply for a , how do i obtain my, online check, online correction, child certificate, cmc apply, birth certificate online download, digital certificate, how to get e birth, how to e verify, apply online free, application online form pdf download

How To Apply Birth Certificate Online : घर बैठे जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवायें |

Join Telegram GroupJoin Now How To Apply Birth Certificate Online Apply for Birth Certificate घर बैठे जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवायें | (How To Apply Birth Certificate Online) : जन्म प्रमाण पत्र सभी जरूरी दस्तावेजों में से एक है. बच्चे के जन्म के बाद सबसे पहला जरूरी दस्तावेज जन्म प्रमाण पत्र होता है, जो […]

Aadhar Card Latest News Update, UIDAI Aadhar For Newborns, details, जन्म प्रमाणपत्र के साथ आधार नंबर कैसे प्राप्त करें, ऑनलाइन अपडेट कैसे करें, by phone, csc aadhar registration, authentication check, Where is my Aadhar card being used, name check, how to get, by phone numbe

Aadhar Card Latest News Update : जन्म प्रमाणपत्र के साथ बच्चे को मिलेगा AADHAR नंबर, 16 राज्यों में तैयारियां जारी, पूरी प्रक्रिया देखे स्टेप बाय स्टेप

Join Telegram GroupJoin Now Aadhar Card Latest News Update जन्म प्रमाणपत्र के साथ बच्चे को मिलेगा AADHAR नंबर, 16 राज्यों में तैयारियां जारी, पूरी प्रक्रिया देखे स्टेप बाय स्टेप (Aadhar Card Latest News Update)  Aadhar Card News: UIDAI के आधिकारिक सूत्रों के जरिए मिली जानकारी के मुताबिक, देश के 16 राज्यों से बच्चे के जन्म […]

Janam Praman Patra Online Kaise Banaye, How To Apply Birth Certificate Online, new born baby birth certificate, online form pdf download

Janam Praman Patra Online Kaise Banaye : घर बैठे बनाएं जन्म प्रमाण पत्र, जाने पूरी जानकारी

Join Telegram GroupJoin Now Janam Praman Patra Online Kaise Banaye  घर बैठे बनाएं जन्म प्रमाण पत्र, जाने पूरी जानकारी (Janam Praman Patra Online Kaise Banaye) : Apply for Birth Certificate घर बैठे जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवायें | (How To Apply Birth Certificate Online) जन्म प्रमाण पत्र सभी जरूरी दस्तावेजों में से एक है. बच्चे के […]

How To Make A Birth Certificate Online, जन्म प्रमाण कैसे बनाएं, Janm Praman Patra Online Kaise banaye, Important Document for Birth Certificate,

How To Make A Birth Certificate Online ? : घर बैठे जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाए ? बस करना होगा इतना सा प्रोसेस ।

Join Telegram GroupJoin Now How To Make A Birth Certificate Online ? : जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाए ? जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाए ? How To Make A Birth Certificate Online : माता पिता के लिए या अभिभावक के लिए जन्म प्रमाण पत्र के विषय में जानना बेहद ही जरूरी है l इसी आधार […]